सारस न्यूज टीम, पौआखाली।
पौआखाली बाजार में प्रत्येक दिन जाम में फसना आम लोगों की नियति बन चुका है। विभिन्न चौक-चौराहों पर जाम का नजारा आम रहती है। खासकर पौआखाली मुख्य बाजार में भारी वाहनों के प्रवेश रसिया चौक से पोस्ट ऑफिस चौक तक अक्सर सड़क जाम लगी रहती है। जिस कारण लोगों को घंटो जाम में फंसकर परेशानियों का सामना करनी पड़ती है।