सारस न्यूज टीम, नवादा।
बिहार के नवादा जिले में उस वक्त चीख-पुकार मच गई जब एक ही परिवार के पांच लोगों ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर लिया। नवादा जिले के आदर्श सोसाइटी के पास किराए के मकान में रहने वाले एक परिवार के छह सदस्यों ने जहर खा लीया। पांच लोगों की मृत्यु हो गई हैं और एक की हालत गंभीर अस्पताल में इलाज चल रहा है। माना जा रहा है कि कर्ज वसूली की प्रताड़ना से तंग आकर परिवार ने यह कदम उठाया है। मृतकों में एक लड़का और तीन लड़की शामिल। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।