राजीव कुमार, वेब डेस्क, सारस न्यूज़।
इंग्लैंड ने दूसरे सेमीफ़ाइनल में भारत पर 10 विकेट की शानदार जीत हासिल कर फ़ाइनल में जगह बना ली। जिस पिच पर इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने भारतीय गेंदबाज़ों को पस्त कर दिया, उसी पिच पर भारतीय बल्लेबाज़ रन बनाने को तरसते रहे। अब 13 नवंबर को मेलबर्न में खेले जाने वाले फ़ाइनल मैच में इंग्लैंड का मुक़ाबला पाकिस्तान से होगा।
भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 169 रन की चुनौती रखी थी. ओपनर एलेक्स हेल्स और कप्तान जोस बटलर ने पहले विकेट की रिकॉर्ड साझेदारी कर इस लक्ष्य को मामूली साबित कर दिया।
भारत का कोई भी गेंदबाज़ इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों पर प्रभाव नहीं डाल सका। इंग्लैंड ने 24 गेंद बाकी रहते मैच जीत लिया। कप्तान बटलर (80 रन, 49 गेंद) और हेल्स (86 रन, 47 गेंद) दोनों ने हाफ सेंचुरी जमाई. हेल्स मैन ऑफ़ द मैच चुने गए।