देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज जिले के पोठिया प्रखंड क्षेत्र के डुबानोची में शुक्रवार इमरान टी एंड एग्रो प्रा.लि. चाय फैक्ट्री का उद्घाटन हुआ। किसान इमरान आदिल द्वारा चाय फैक्ट्री की शुरूआत करने से स्थानीय चाय की खेती करने वाले किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई है। चाय फैक्ट्री का फीता काटकर उद्घाटन जदयू जिला अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री नौसाद आलम, कांग्रेस जिला अध्यक्ष पिंटू चौधरी, बैंक ऑफ बड़ौदा का पूर्णिया रीजनल हेड शंकर कुमार झा, इमरान टी एंड एग्रो प्रा.लि.के निदेशक इमरान आदिल व सांसद प्रतिनिधि एहसान राजा आदि ने संयुक्त रूप से किया।
मौके पर मुख्य रूप से सीओ निश्चल प्रेम, पूर्व उपप्रमुख प्रतिनिधि फजले हक, सांसद प्रतिनिधि एहसान रजा, इमाम अली चिंटू, आजाद शाहिल, अफसर आलम, सहित सैकड़ों चाय किसान उपस्थित थे।
