सारस न्यूज, किशनगंज।
आगामी 14 नवंबर को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान(आईटीआई) ठाकुरगंज के प्रांगण में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिस मेला का आयोजन किया जाएगा। उक्त बातों की जानकारी देते हुए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य गौरव कुमार ने देते हुए बताया कि प्रखंड के बेसरबाटी के चुरलीहाट में स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ठाकुरगंज में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिस मेला में एल एंड टी कंस्ट्रक्शन स्किल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट लिमिटेड अहमदाबाद, वी.वाई इंटरप्राइजेज मेन पावर सप्लायर एंड कंस्ट्रक्शन लिमिटेड राजस्थान, जय भारत मारुति लिमिटेड अहमदाबाद, जेबीएम, एएआर बी टी कंपनी गलगलिया सहित अन्य कंपनियां भाग ले रही हैं।
प्राचार्य गौरव कुणाल ने बताया कि राज्य एवं राज्य से बाहर की प्रतिष्ठान प्रशिक्षु अधिनियम के अंतर्गत प्रशिक्षु प्रशिक्षण दिए जाने के निमित्त सम्मिलित हो सकते हैं। साथ ही औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से उतीर्ण अभ्यर्थी प्रशिक्षु प्रशिक्षण हेतु मेले में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य कंपनियों को अधिक अप्रेंटिस को नियुक्त करने के लिए प्रोत्साहित करना है तथा रोजगार के अवसरों और व्यावहारिक प्रशिक्षण को बढ़ावा देना है। यही नहीं, नियोक्ताओं को भी प्रशिक्षण और व्यावहारिक कौशल के माध्यम से अप्रेंटिस कर रहे युवाओं की क्षमता का पता लगाने और उसे विकसित करने में मदद भी मिलेगी। उन्होंने बताया कि मेले में भाग लेने हेतु भारत सरकार के पोर्टल पर अपना पंजीयन कराकर अपने प्रोफाइल की प्रति मेले में साथ लाकर सम्मिलित हो सकते हैं।
