सारस न्यूज, किशनगंज।
कोचाधामन प्रखंड के भगाल पंचायत हाटगाछी गांव में आज सुबह अचानक आगलगी की घटना से तीन घर जलकर राख हो गया। जानकारी मिली की उक्त पंचायत के हाटगाछी गांव में अचानक आग लग जाने से कुल तीन घर जलकर राख हो गई। हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो इस घटना में और भी घर जल जाती।

बताया गया कि हाटगाछी गांव के कमरुल जमा, तालीम आलम, एवं रिजवान का घर इस अगलगी की घटना से जलकर राख हो गई है और घर में रखे कपड़े खाने का सामान एवं अन्य सामान का नुकसान हो गया। सूचना मिलते ही कोचाधामन विधायक प्रतिनिधि इम्तियाज अशफी ने मौके पर पहुंचकर स्थल निरीक्षण किया और घटना से पीड़ित सभी परिवार से मिलकर घटना का जानकारी लिया।

वही पीड़ित परिवार को सरकारी लाभ के लिए उनका सभी दस्तावेज कोचाधामन अंचलाधिकारी को भेज दिया और उन्होंने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द उन्हें मुआवजा की राशि दिलवाई जाएगी।