सारस न्यूज, कोचाधामन।
कोचाधामन थानान्तर्गत मस्तान चौक हनुमान मंदिर के पास समय करीब 09 बजे कोचाधामन थाना के सशस्त्र बल के साथ सघन वाहन चेकिंग किया जा रहा था। चेकिंग के क्रम में किशनगंज की तरफ से आ रही एक वैगन-आर मारूती कार को रुकने का इशारा किया, लेकिंग वाहन चालक द्वारा वाहन को और तेजी से भगाने का प्रयास किया गया, जिसे सशस्त्र बलों के सहयोग से रोक लिया गया तथा वाहन की तलाशी ली गई तलाशी के क्रम में कार के पिछले सीट के नीचे एवं डिक्की में विदेशी शराब की कई बोतल पाई गई। ऑफिसर च्वाईस प्रेस्टीज व्हिस्की 750 एम0एल0 की कुल 56 बोतल 42 लीटर (फोर सेल इन मेघालय), ओल्ड मोंक रम डिलक्स 750 एम0एल0 की कुल 46 बोतल 34 लीटर 500 मि०ली० (फोर सेल ईन भुटान), ब्लैक माउन्टेन व्हिस्की 180 ML की कुल 160 बोतल 28 लीटर 800 मि०ली० ( फोर सेल इन भूटान ) पकड़ाए। उक्त तीनों व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उन्होंने 01. रंजन जरावाल 02. मो० राजू 03. दिपेस लामा थाना-जयगाँव जिला अलीपुरद्वार (पं० बंगाल) बताया। उक्त तीनों व्यक्तियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया। मारूती कार एवं बरामद विदेशी शराब को विधिवत जब्ती सूची तैयार कर जब्त कर लिया। इस संबंध में कोचाधामन थाना कांड सं0-285/ 22 दि0-12.11.22 धारा-30 (ए) / 32 /41/47 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के अन्तर्गत पकड़ाए तीनों अभियुक्तों के विरूद्ध दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

