सारस न्यूज टीम, दिघलबैंक।
निर्वाचन आयोग के निर्देश पर रविवार को दिघलबैंक प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों में संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर विशेष शिविर का आयोजन किया गया। मध्य विद्यालय टप्पू, मध्य विद्यालय कमाती, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गन्धर्वडांगा, कटहलबाड़ी, पदमपुर कन्या, बांसबारी, मिर्धनडांगी, मोहामारी, धनतोला, कूढ़ेली सहित दीघलबैंक प्रखंड क्षेत्र अंर्तगत अन्य मतदान केंद्रों में विशेष शिविर के माध्यम से छूटे हुए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए आवेदन लिया गया। इस दौरान मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए प्रपत्र-6 तथा विलोपित करने के लिए प्रपत्र-7 जबकि 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले मतदाताओं को आयोजित विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण शिविर के माध्यम से मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए बीएलओ द्वारा नव मतदाता के लिए प्रपत्र-6 भरते देखा गया हैं।