• Mon. Sep 29th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

आईटीआई ठाकुरगंज में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला आयोजित, बेरोजगार युवाओं को दिया गया जॉब ऑफर लेटर।

सारस न्यूज, किशनगंज।

सोमवार को ठाकुरगंज प्रखंड के बेसरबाटी ग्राम पंचायत के चुरलीहाट में अवस्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) ठाकुरगंज के प्रांगण में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिस मेला का आयोजित की गई। इस मौके पर आईटीआई से प्रशिक्षित युवाओं का ऑन द स्पॉट इंटरव्यू, मूल्यांकन एवं अप्रेंटिसशिप इंगेजमेन्ट का अवसर देते हुए ऑफर लेटर दिया गया। कार्यक्रम के सर्वप्रथम आईटीआई के प्राचार्य गौरव कुणाल, आरआरबी टी फैक्ट्री की डायरेक्टर, सरिता इंडेन एजेंसी के अजय कुमार राय आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर मेले का उद्घाटन किया।

आईटीआई के प्राचार्य गौरव कुणाल, ने बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिस मेला में एल एंड टी कंस्ट्रक्शन स्किल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट लिमिटेड अहमदाबाद, वी.वाई इंटरप्राइजेज मेन पावर सप्लायर एंड कंस्ट्रक्शन लिमिटेड राजस्थान, जय भारत मारुति लिमिटेड अहमदाबाद, जेबीएम, आरआरबी टी कंपनी गलगलिया सहित अन्य कंपनियों ने भाग लिया। जिसमें एल एंड टी कंस्ट्रक्शन स्किल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट लिमिटेड अहमदाबाद ने आईटीआई ठाकुरगंज से फीटर व वेल्डर ट्रेड से प्रशिक्षण प्राप्त 29 युवाओं का सेलक्सन कर जॉब ऑफर लेटर दिया गया। वहीं जय भारत मारुति लिमिटेड अहमदाबाद की कंपनी ने संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त इलेक्ट्रीशियन, मैक्निकल इलेक्ट्रॉनिक, फिटर, वेल्डर एवं मैकेनिक डीजल ट्रेड के 21 युवकों को जॉब ऑफर प्रदान किया। सानंद प्राइवेट लिमिटेड अहमदाबाद में ठाकुरगंज प्रखंड व इसके आसपास क्षेत्र के 12वीं पास 11 बेरोजगार युवाओं का  सेलेक्सन हुआ है जिन्हें दो महीने अप्रेंटिसशिप के बाद परियोजनाओं पर सौ फीसदी रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा 13 युवकों का जॉब प्रशिक्षण के सेलेक्सन हुआ जिन्हें प्रशिक्षण के उपरांत सौ फीसदी प्लेसमेंट मिलेगा। प्राचार्य गौरव कुणाल ने बताया कि राज्य एवं राज्य से बाहर की प्रतिष्ठान प्रशिक्षु अधिनियम के अंतर्गत प्रशिक्षु प्रशिक्षण दिए जाने के निमित्त भी सम्मिलित हो सकते हैं। इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य कंपनियों को अधिक अप्रेंटिस को नियुक्त करने के लिए प्रोत्साहित करना है तथा रोजगार के अवसरों और व्यावहारिक प्रशिक्षण को बढ़ावा देना है। यही नहीं, नियोक्‍ताओं को भी प्रशिक्षण और व्यावहारिक कौशल के माध्यम से अप्रेंटिस कर रहे युवाओं की क्षमता का पता लगाने और उसे विकसित करने में मदद भी मिलेगी। इस मौके पर संस्थान के अनुदेशक वरुण ठाकुर, संजीव कुमार, विजय कुमार, राहुल कुमार, शंकर प्रसाद सिंह, गेस्ट अनुदेशक मनीष कुमार, अभिषेक कुमार, नितेश दास, रोहित कुमार, रमेश कुमार साह आदि सहित संस्थान के कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *