सारस न्यूज टीम, कोचाधामन।
कोचाधामन प्रखंड कार्यालय परिसर में आज दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (डीडीयूजीकेवाई) अंतर्गत रोजगार सह स्वरोजगार मेला का आयोजन किया गया हैं। यह मेला सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक आयोजित होगी। जीविका के माध्यम से इस स्वरोजगार मेला में 18 से 35 वर्ष के युवा पंजीयन करा सकते हैं। जीविका के प्रभारी जिला परियोजना प्रबंधक शांतनु ठाकुर ने बताया कि मेला में पंजीकृत युवाओं को नियुक्ति प्रक्रिया के अगले चरण के लिए चयनित किया जाएगा। साथ ही युवा जिला ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में भी पंजीयन करा सकते हैं। मेला में अभ्यर्थियों को कंपनियों द्वारा ऑन द स्पॉट नियुक्ति पत्र भी वितरित किया जाएगा।
कोचाधामन जीविका प्रखंड इकाई द्वारा आयोजित इस रोजगार मेला में सिक्युरिटी कंपनी हॉप केयर, सेल्स से जुड़ी नवभारत फ़र्टिलाइज़र, फाइनेंशियल सर्विसेज से जुड़ी एलएनटी कंपनी सहित कई कंपनियां भाग लेंगी। साथ ही मेला में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अंतर्गत डॉन वास्को, आर. ओ. फाउंडेशन, ओरियन सिक्युरिटी सहित कई परियोजना कार्यान्वयन एजेंसी (पीआईए) भी हिस्सा लेंगी। साथ ही रोजगार मेला में जिला परामर्श सह संसाधन केंद्र एवं ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान भी हिस्सा लेंगे।
रोजगार मेला में 18 से 35 वर्ष के युवा, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अंतर्गत चलाए जा रहे निःशुल्क रोजगार, स्वरोजगार, रोजगार परक प्रशिक्षण संस्थानों की जानकारी ले सकते हैं। कौशल रथ के माध्यम से रोजगार मेला में युवाओं को भाग लेने के लिए प्रचार- प्रसार किया गया। साथ ही जीविका के सामुदायिक संगठनों की बैठकों में चर्चा कर जीविका दीदियों के माध्यम से युवाओं को जानकारी दी गई। बताया कि 18 से 35 वर्ष के युवा इस रोजगार सह स्वरोजगार मेला का लाभ उठा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि युवाओं को डीडीयूजीकेवाई के माध्यम से उनकी रुचि और योग्यता के अनुसार प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाते हैं। इन संस्थाओं में युवा – युवतियों को सिलाई, नर्सिंग, होटल मैनेजमेंट, इलेक्ट्रिशियन, सेल्स, कंप्यूटर, सॉफ्ट स्किल इत्यादि का निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण दिया जाता है। इस योजना अंतर्गत महिला, अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग से आने वाले युवाओं को वरीयता दी जाती है।