• Wed. Dec 10th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

डीएम ने पोठिया अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण, आम जनता के कार्यों के निष्पादन में तेजी लाने का दिया निर्देश।

सारस न्यूज, किशनगंज।

गुरूवार को जिलाधिकारी किशनगंज श्रीकांत शास्त्री द्वारा अंचल कार्यालय पोठिया का निरीक्षण किया गया। उन्होंने अंचल कार्यालय में संधारित विभिन्न पंजियो, कर्मियों की उपस्थिति की जांच की तथा उनका परिचय प्राप्त किया तथा उनके दायित्वों एवं कार्यों की जानकारी ली। निरीक्षण के वक्त सभी पदाधिकारी एवं कर्मी कर्तव्य पर उपस्थित थे। डीएम श्रीकांत शास्त्री द्वारा अंचल कार्यालय का निरीक्षण के दौरान पंजियों का संधारण, अनुक्रमणिका पंजी, रोकड़ बही, दाखिल खारिज, परिमार्जन, अतिक्रमणवाद, मापीवाद, भूमि विवाद निराकरण हेतु साप्ताहिक बैठक का आयोजन सहित विभिन्न बिन्दुओं पर समीक्षा की। ई-म्यूटेशन अंतर्गत प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा की गई। इस वित्तीय वर्ष में कुल प्राप्त आवेदनों में अबतक निष्पादित आवेदनों का समीक्षा किया गया। 1841 आवेदन लंबित पाए गए है। इन्हे माह के अंत तक निष्पादित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने राजस्व कर्मचारियों के अनावश्यक आपत्ति लगाने की प्रवृति पर असंतोष प्रकट करते हुए कहा कि वादी से मिलकर वस्तुस्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें, ताकि ऑनलाइन म्यूटेशन का निष्पादन किया जाय। परिमार्जन के तहत आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें 98% आवेदन को निष्पादित कर दिया गया है। 167 परिमार्जन आवेदन लंबित पाए गए। अमीन मापी पंजी और सरकारी भूमि पंजी संधारित नहीं पाए जाने पर इसे संधारित करने का निर्देश दिया। डीएम ने लेखा और वित के मामले पर समीक्षा कर अप्रयुक्त राशि, जिसके व्यय की संभावना न हो, उसे सरकार के निदेशानुसार संबंधित शीर्ष में जमा कराने का निदेश दिया। अग्रिम राशि का भी शीघ्र समायोजन करने का निदेश दिया गया है। डीएम ने सभी कर्मियों का बायोमेट्रिक डिवाइस के माध्यम से उपस्थिति दर्ज कराने का निदेश दिया। उन्होंने पोठिया अंचल में पदस्थापित नवनियुक्त राजस्व कर्मचारियों के कार्य के संबंध में निर्देश दिया कि वर्तमान में उन्हे पूर्व से कार्यरत राजस्व कर्मी के साथ टैग करें ताकि राजस्व कार्यों को बारीकी से सीख सकें और पारंगत तरीके से भविष्य में कार्य निष्पादित कर सकें।

डीएम ने कहा कि सामान्यतः कार्यालय प्रबंधन की स्थिति अच्छी पाई गई। कई परिवादी ने मौके पर अपनी समस्या से डीएम को अवगत करवाया। उन्होंने आम लोगों के कार्यों के निष्पादन में तेजी लाने का निदेश दिया। अंचल निरीक्षण के पश्चात डीएम ने गोरुखाल पंचायत स्थित राजकीय चाय फैक्ट्री का भ्रमण किया। फैक्ट्री मैनेजमेंट, चायपत्ती तोड़ने, चाय बनाने आदि के बारे में जानकारी ली। टी-फैक्ट्री में जीविका दीदी के कार्यों को देखा और उनके कार्यों को सराहा। इस अवसर पर मो मंजूर आलम, वरीय उप समाहर्त्ता, सीओ पोठिया निश्चल प्रेम, राजस्व पदाधिकारी एवं कर्मचारी व अन्य भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *