• Wed. Sep 10th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज कॉलेज की वित्तीय स्थिति बिगाड़ने वाले पर हो कानूनी कार्रवाई, जल्द निकाला जाए समाधान।

सारस न्यूज, ठाकुरगंज।

ठाकुरगंज डिग्री कॉलेज की मान्यता समाप्त होगी तो छात्राओं के भविष्य का क्या होगा? ठाकुरगंज कॉलेज की वित्तीय स्थिति बिगाड़ने वाले पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए साथ ही जल्द समाधान भी निकाला जाना चाहिए। क्षेत्र भ्रमण के दौरान कोचाधामन पूर्व विधायक सह जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष मास्टर मुजाहिद आलम पहुचे ठाकुरगंज। पार्टी संगठन को मजबूत बनाने को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक। बैठक के दौरान उन्होंने जदयू के कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी संगठन को मजबूत बनाने को लेकर विचार विमर्श किए एवं पार्टी को सीमांचल में और भी मजबूत बनाने को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहां की केंद्र सरकार के द्वारा बिहार को दिए जा रहे पैकेज में सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शुरू से मांग है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले मगर दुर्भाग्य है कि अब तक बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल रहा है। जब हम लोग विधायक थे तभी से बिहार विधानसभा में एवं बिहार विधान परिषद में इस मांग को सर्वसम्मति से पारित कर केंद्र सरकार को भेजा गया मगर अब तक केंद्र सरकार ने इस पर कोई फैसला नहीं लिया जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं केंद्र सरकार से मांग करता हूं कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा प्रदान करें। वहीं उन्होंने ठाकुरगंज में स्थित एम एच आजाद नेशनल डिग्री कॉलेज की मान्यता रद्द होने की बात पर कहा कि ठाकुरगंज के लिए दुर्भाग्य की बात होगी कि डिग्री कॉलेज की मान्यता समाप्त होने की कगार पर है। काफी दुर्भाग्यपूर्ण बात है जिले में 3 ही डिग्री कॉलेज है। मारवाड़ी कॉलेज, नेहरू कॉलेज और ठाकुरगंज कॉलेज। अगर ठाकुरगंज डिग्री कॉलेज की मान्यता रद्द कर दी जाएगी तो बड़ी संख्या में हमारे छात्र और छात्राएं जो कि अध्ययनरत है उनके भविष्य का क्या होगा। इसमें जो कॉलेज प्रबंध समिति है उसे मिल बैठकर इस मामले का समाधान करना चाहिए और मान्यता रद्द होने से बचाने के लिए कोई प्रयास करना चाहिए। किसी भी कीमत पर मान्यता रद्द नहीं होने देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *