• Mon. Sep 29th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण इकाई की समीक्षात्मक बैठक की गई आहूत।

सारस न्यूज, किशनगंज।

मंगलवार को जिला पदाधिकारी किशनगंज श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में जिला बाल संरक्षण इकाई, किशनगंज की समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में जिला बाल संरक्षण इकाई, किशनगंज के सहायक निदेशक रविशंकर तिवारी, बाल कल्याण समिति, किशनगंज के अध्यक्ष सह आईसीडीएस के डीपीओ सुमन सिन्हा, सीडीपीओ सुनीता दयाल एवं किशोर न्याय परिषद के सदस्य मीरा कुमारी सहित जिले के सभी बाल देख रेख संस्थान यथा बालिका गृह, बाल गृह एवम सुरक्षित स्थान के अधीक्षक उपस्थित रहे। जिला बाल संरक्षण इकाई, किशनगंज के सहायक निदेशक रविशंकर तिवारी ने बाल संरक्षण से संबधित सभी योजनाओं के प्रगति प्रतिवेदन से जिला पदाधिकारी को अवगत कराया। जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने सभी बच्चों के शीघ्र पुनर्वासन के लिए हर संभव प्रयास करने पर बल दिया।

जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने परवरिश योजना के लाभुकों की संख्या बढ़ाए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने अनाथ बच्चों को योजना का लाभ दिलाने में विशेष प्रगति लाने और कोई समस्या आने पर उन्हें अवगत कराने का निर्देश दिया। तदोपरांत जिले बाल गृहों की सुरक्षा एवम आवसितों की स्थिति की समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी ने इन गृहों की स्थिति का आकलन किया तथा संतोषजनक पाया। जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर प्रसाद को निर्देश दिया कि बालिका गृह में महिला चिकित्सक तथा सुरक्षित स्थान, किशनगंज में चिकित्सकों के नियमित भ्रमण को सुनिश्चित किया जाए जबकि पुलिस उपक्षीक्षक सह नोडल, किशोर न्याय पुलिस इकाई को बालिका गृह के पुलिस सुरक्षाकर्मियों के ड्यूटी रोस्टर बनाए जाने एवम सुरक्षित स्थान में आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किए जाने का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *