• Sun. Oct 5th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बंगाल से आ रही 19 पीस सागवान लदी पिकअप वाहन को कुर्लीकोट पुलिस ने किए जब्त, मौके से चालक फरार।

सारस न्यूज, किशनगंज।

कुर्लीकोट थाना क्षेत्र गिधिनगोला गांव के समीप मंगलवार की देर रात्रि को ग्रामीण सड़क पर 19 पीस सागवान लदी पिकअप वाहन को कुर्लीकोट पुलिस ने दबोचने में सफलता पाई है। पर कुर्लिकोट पुलिस के पहुंचने से पहले ही पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। कुर्लीकोट पुलिस लकड़ी लदी पिकअप को जब्त कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। उक्त घटना क्रम के संबंध में थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खान ने बताया कि मंगलवार देर रात्रि बंगाल के खोड़ीबाड़ी पुलिस ने सूचना दी थी कि सागवान लदी लकड़ी पिकअप वाहन का पीछा करने पर ग्रामीण क्षेत्र के मार्ग से कुर्लीकोट थाना क्षेत्र से तेज रफ्तार से भाग रही हैं। जिसके बाद कुर्लिकोट पुलिस अधिकारी ने गश्ती क्रम में गिधिनगोला के सड़क के समीप पिकअप वाहन जिसका नम्बर बीआर – 19/ 5890 लावारिस अवस्था में सड़क किनारे खड़ा है। पुलिस द्वारा खड़े वाहन को जब्त कर थाना लाया गया। जिसकी जांच करने पर प्लास्टिक ट्रिपाल से ढंका वाहन के अंदर 19 पीस सागवान की लकड़ी बरामद हुई है। वाहन में चालक या अन्य कोई नही मिलने के कारण लकड़ी सबंधी कोई कागजात पुलिस को नही मिल पाया। उन्होंने बताया कि वन विभाग को सूचना दी गई है। सूचना देकर जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी ओर इस संबंध में एसडीपीओ जावेद अनवर अंसारी ने बताया कि अगर तस्करी के माध्यम से लकड़ी की खेप लाई जा रही होगी तो इसमें शामिल लोगों का पता लगाकर पुलिस विधि सम्मत कार्रवाई करेगी। पुलिस वाहन नंबर से वाहन मालिक का पता लगाया रही है। पिकअप में लदी लकड़ी कहां से आ रही थी और कहां जा रही थी, उसका भी पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *