Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

एसएसबी द्वारा मानव संसाधन विकास कार्यक्रम के तहत चलाये जा रहे बेकरी, बिस्किट व केक प्रशिक्षण का हुआ समापन, प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को मिला प्रमाण-पत्र।

विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।

भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 41वीं बटालियन रानीडांगा के एसएसबी देश की सुरक्षा के साथ-साथ सीमा क्षेत्र के बेरोजगारों को आत्मनिर्भर बनाने की मुहिम भी चला रही है। जिसके तहत बुधवार को एसएसबी 41वीं बटालियन के गौरसिंह बस्ती बीओपी में सीमाई इलाके के बेरोजगार महिलाओं के लिए मानव संसाधन विकास कार्यक्रम के तहत बेकरी, बिस्किट व केक बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।

30 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन बुधवार को एक समारोह के साथ किया गया। इस समारोह में प्रशिक्षण प्राप्त प्रत्येक महिलाओं को प्रमाण-पत्र भी दिया गया। इस समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में द्वितीय सेनानायक नवीन कुमार राय मौजूद थे। इस दौरान संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नवीन कुमार राय ने कहा कि हमारे एसएसबी सीमा सुरक्षा के साथ-साथ लोगों के सेवा की भावना में भी विश्वास रखता है। आज इस तरह की पहल से यहां के बेरोजगार पुरुष और महिलाएं प्रशिक्षित हो आत्मनिर्भर बन अपने आप को खड़ा कर सकेंगे। वहीं जब तक देश में महिलाओं का सम्मान नही मिलेगा तब तक देश का विकास संभव नहीं है।

इसलिए हम सभी को चाहिए कि महिलाओं को सम्मान दें और समाज में प्रतिस्थापित होने का अवसर प्रदान करें। कहा कि एसएसबी का कार्य सिर्फ सुरक्षा ही नही बल्कि सीमावासियों को समाज के मुख्य धारा से जोड़कर  स्वालंबी बनाना है। जिससे रोजगार बढ़े और लोग आत्मनिर्भर बन सके। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं से कहा कि एसएसबी की ओर से दिए गए प्रशिक्षण को केवल अपने  तक ही सीमित न रखे बल्कि अपने आस पड़ोस के लोगों के साथ मिलकर इसे रोजगार के रूप में करें।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वितीय सेनानायक नवीन कुमार राय के अलावे सहायक सेनानायक निखिल विश्वास  बी- समवाय पानीटंकी एवं प्रक्षिक्षण प्राप्त महिलाएँ, स्थानीय स्कूल के शिक्षक, ग्राम मुखिया, मीडिया कर्मी, प्रशिक्षण कराने वाले शिक्षण संस्थान आर/एस मैनेजमेंट सर्विस,सिलीगुड़ी के निदेशक विजय सोनार व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *