Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सिलीगुड़ी में स्कूल जाते वक्त सड़क दुर्घटना में आठ वर्षीय छात्र की हुई मौत, अपनी बहन के साथ स्कूटी से स्कूल जा रहा था बालक।

विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।

दिल का टुकड़ा स्कूल जाने के लिये आज सुबह खुशी-खुशी अपने घर से दीदी के साथ स्कूटी से निकला था। परिवार वाले भी उसे स्कूल भेजकर अपने काम पर लग गये, लेकिन घर से निकलने के कुछ देर बाद ही बेटे की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी। इस घटना की खबर मिलते ही परिवार वालों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। यह घटना सिलीगुड़ी के जाबराभिटा वीआईपी रोड की है, जहां एक ट्रक और स्कूटी की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस दौरान ट्रक के पहिए की चपेट में आने से अंकित राय नामक उक्त मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई है।

परिजनों ने बताया कि आज सुबह अंकित राय अपनी बड़ी बहन नेहा राय के साथ स्कूटी से स्कूल जा रहा था कि इस दौरान सिलीगुड़ी के जाबराभिट्ठा स्थित वीआईपी रोड पर एक ट्रक के साथ अचानक आमने सामने की टक्कर हो गई। जिसके चलते आठ साल के अंकित की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आठ वर्षीय अंकित बउबाजार के पास एक अंग्रेजी मीडियम स्कूल में तीसरी कक्षा का छात्र था। पिता गुलाब राय वाहन चालक हैं। बेटे की मौत की खबर सुनकर माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। अंकित की बहन नेहा राय गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद एनजेपी पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा दिया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *