• Mon. Sep 15th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सिलीगुड़ी में सड़क दुर्घटना में छात्र की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने काटा बवाल, सड़क जाम कर जताया विरोध, पुलिस से हुई नोकझोंक।

विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।

स्कूल जाते वक्त सड़क दुर्घटना में आज एक आठ वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। मृत छात्र का नाम अंकित राय है, जो अपनी दीदी के साथ स्कूटी पर बैठ कर स्कूल जा रहा था। वहीं, इस हादसे में दीदी नेहा राय घायल हो गई है।

यह घटना सिलीगुड़ी के जाबराभिटा वीआईपी रोड पर घटी है। जानकारी के अनुसार जाबराभिटा में एक तेल ट्रक के साथ उक्त स्कूटी की आमने-सामने की टक्कर हुई, जहां ट्रक के पहिए की चपेट में आने से अंकित की मौके पर ही मौत हो गई। आपको बता दें कि आठ वर्षीय अंकित बउबाजार के पास एक अंग्रेजी माध्यम स्कूल में तीसरी कक्षा का छात्र था। इधर, घटना को देखकर उक्त इलाके में तनाव का माहौल देखा गया।

स्थानीय लोगों ने जर्जर सड़क और लापरवाही से ट्रक की आवाजाही को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। साथ ही लोगों ने सड़क जाम कर रोष जताया। दूसरी ओर, घटना की जानकारी मिलते ही एनजेपी थाने की विशाल पुलिस वाहिनी मौके पर पहुंची। इधर, स्थिति को नियंत्रण करने के दौरान पुलिस के साथ स्थानीय लोगों की झड़प शुरू हो गयी।

बाद में डीसीपी ट्रैफिक अभिषेक गुप्ता और एसीपी ईस्ट सुभेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। इस दौरान स्थानीय निवासी ने आरोप लगाते हुए कहा कि लंबे समय से वीआईपी रोड की स्थिति काफी जर्जर है। इतना ही नहीं इस सड़क से आयदिन ट्रक और तेल टैंकर लापरवाही से यातायात करते है। जिसके कारण बार बार इस तरह की घटना घट रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *