Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज के डीएम श्रीकांत शास्त्री ने टी बोर्ड के अधिकारियों के साथ की समीक्षात्मक बैठक।

सारस न्यूज, किशनगंज।

शुक्रवार को किशनगंज के जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में चाय उत्पादन की बेहतरी के लिए समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। उक्त बैठक में टी बोर्ड इंडिया के पदाधिकारियों, चाय उत्पादक किसानों, चाय फैक्ट्री के मालिकों सहित विद्युत विभाग, हॉर्टिकल्चर, जीविका आदि विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में टी बोर्ड के सदस्यों द्वारा लघु चाय उत्पादक किसानों को आवश्यक प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया गया है। किसानों के द्वारा चाय उत्पादन में उत्पन्न समस्या का निष्पादन हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए गए। डीएम ने टी बोर्ड ऑफ इंडिया सिलीगुड़ी के उपनिदेशक सुधीर कुमार हाजरा को किशनगंज जिला क्षेत्र में चाय उत्पादन की बेहतरी के लिए आवश्यक कदम उठाते हुए किसानों को टीबीआई द्वारा प्रदत योजनाओं का जानकारी देने की बात कही। उन्होने डिप्टी डायरेक्टर से जिला के चाय उत्पादक किसानों को टीबीआई द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए जागरूकता अभियान चलाए जाने भी निर्देश दिया। वहीं बैठक में मौजूद विद्युत आपूर्ति विभाग के अभियंता को भी 23 घंटे बिजली आपूर्ति करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा चाय उत्पादन की बेहतरी के लिए डीएम ने चाय उत्पादक से संबंधित विभाग के अधिकारियों अन्य कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

वहीं इस बैठक में उप विकास आयुक्त मनन राम, जिला कृषि पदाधिकारी कृष्णानंद चक्रवर्ती, टी बोर्ड ऑफ इंडिया सिलीगुड़ी के उपनिदेशक सुधीर कुमार हाजरा, टी फैक्ट्री एडवाइजरी ऑफिसर अभिजीत दास, चाय उद्यमी राजकरण दफ्तरी, मनीष दफ्तरी, राजीव वैद्य, चाय विकास पदाधिकारी मनोज महतो, लघु चाय उत्पादक किसानों के प्रतिनिधि के तौर पर पोठिया के अबुल कलाम आजाद के अलावे बिजली विभाग, उद्यान विभाग जीविका आदि विभाग की पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *