सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
शुक्रवार की देर शाम एक विश्वसनीय इनपुट पर कार्रवाई करते हुए प्रधाननगर पुलिस के अधिकारियों की टीम ने भारी मात्रा में गांजा जब्त किया है। आरोपी का नाम मोहन चौधरी है। वह नेपाल का रहने वाला है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दार्जिलिंग मोड़ पर लबन्या कांता के पास एक व्यक्ति की तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में उसके कब्जे से कुल 28 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद किया गया। इसके बाद पुलिस गांजा को जब्त करते हुए उक्त आरोपी को प्रधाननगर थाना लेकर आई। गिरफ्तार व्यक्ति पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।