सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
रोगी कल्याण संघ के अध्यक्ष गौतम देव ने उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की कई सेवाओं पर रोष व्यक्त किया। अस्पताल के अंदर उचित मूल्य दवा की दुकान और कॉरिडोर बनाने में संबंधित एजेंसियों के ढुलमुल रवैये से गौतम बाबू नाराज हैं। उन्होंने उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में समीक्षा बैठक की। बैठक में गौतम बाबू के अलावा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य इंद्रजीत साहा, अस्पताल अधीक्षक संजय मल्लिक सहित विभिन्न विभाग प्रमुख, दार्जिलिंग के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी तुलसी प्रमाणिक भी मौजूद थे। बैठक के बाद उन्होंने कहा कि अस्पताल के समग्र विकास और रोगी सेवाओं में सुधार के संबंध में तीन दिसंबर को जिला आयुक्त और जिला स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक होगी।
गौतम देव ने कहा ‘दुकानों में जरूरी दवाएं उचित दाम पर नहीं मिल रही हैं। नियमानुसार दुकान में सर्जिकल इंप्लांट होना है, लेकिन उक्त कंपनी उन्हें नहीं रख रही है। यदि उचित मूल्य की दुकान ठीक से नहीं चलाई गई तो मुख्यमंत्री के आदेश पर लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।’ कॉरिडोर को लेकर उन्होंने कहा, ‘2015 में आए भूकंप से प्रभावित अस्पताल के लिए सात करोड़ रुपए की लागत से कॉरिडोर का काम होना था। उसमें से दो करोड़ रुपए काम नहीं होने के कारण लौटा दिए गए हैं। मैं इस बात की जांच कर रहा हूं कि बाकी पैसे का काम क्यों नहीं हो रहा है।’