ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा विश्व बैंक वित्तीय पोषित परियोजना के तहत ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत तातपौआ पंचायत अंतर्गत सुखानी से दल्लेगांव तक 6.5 किमी सड़क सह 10 स्पेन पुल निर्माण कार्य में गलत सामग्रियों के प्रयोग करने के मामले में सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विभाग ने इसे गंभीरता से लिया और मंगलवार को जांच के लिए टीम पहुंची। जांच टीम में ग्रामीण कार्य विभाग 2 के अवर प्रमंडल पदाधिकारी अजित कुमार दास के साथ अन्य पदाधिकारी शामिल थे। मौके पर अवर प्रमंडल पदाधिकारी अजित कुमार दास ने बताया कि सड़क सह पूल निर्माण की जांच की गई और संवेदक को विशेष निर्देश भी दिया गया है।
उन्होंने बताया कि कार्य के उपयोग में आने वाले मेटेरियल का सैम्पल ले लिया गया है। जिसे जांच के लिए क्षेत्रीय जांच केंद्र पूर्णिया भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि स्थलीय निरीक्षण से गलत मेटेरियल की शिकायत सोशल मीडिया पर स्थानीय युवक द्वारा वायरल की गई शिकायत प्रथम दृष्टया निराधार प्रतीत होता हैं।
वहीं उन्होंने उक्त सड़क सह पुल निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद इंडो नेपाल सीमावर्ती पंचायत सहित हजारों लोगों के लिए यह मार्ग मील का पत्थर साबित होगा। इस सड़क के निर्माण कार्य होने से आजादी के 75 साल बाद स्थानीय लोगों को बुनियादी सुविधाओं का लाभ मिलेगा। बताते चलें कि सुखानी से दल्लेगांव तक सड़क मार्ग में स्थानीय सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को नेपाल के कुछ भागों से गुजरकर आवागमन करने को बाध्य रहना पड़ता है।
जिससे ठाकुरगंज प्रखंड के हजारों आबादी को कई तरह के समस्याओं का सामना करना पड़ता था। पर लगभग 12 करोड़ की लागत से बन रहे सड़क सह पुल निर्माण कार्य से क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा एवं यह क्षेत्र प्रखंड एवं जिला मुख्यालय सीधे तौर पर जुड़ जाएंगे। इस मौके पर कनीय अभियंता अजीत कुमार, विशुनदेव मंडल सहित अन्य विभागीय कर्मी मौजूद थे।
सारस न्यूज, किशनगंज।
ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा विश्व बैंक वित्तीय पोषित परियोजना के तहत ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत तातपौआ पंचायत अंतर्गत सुखानी से दल्लेगांव तक 6.5 किमी सड़क सह 10 स्पेन पुल निर्माण कार्य में गलत सामग्रियों के प्रयोग करने के मामले में सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विभाग ने इसे गंभीरता से लिया और मंगलवार को जांच के लिए टीम पहुंची। जांच टीम में ग्रामीण कार्य विभाग 2 के अवर प्रमंडल पदाधिकारी अजित कुमार दास के साथ अन्य पदाधिकारी शामिल थे। मौके पर अवर प्रमंडल पदाधिकारी अजित कुमार दास ने बताया कि सड़क सह पूल निर्माण की जांच की गई और संवेदक को विशेष निर्देश भी दिया गया है।
उन्होंने बताया कि कार्य के उपयोग में आने वाले मेटेरियल का सैम्पल ले लिया गया है। जिसे जांच के लिए क्षेत्रीय जांच केंद्र पूर्णिया भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि स्थलीय निरीक्षण से गलत मेटेरियल की शिकायत सोशल मीडिया पर स्थानीय युवक द्वारा वायरल की गई शिकायत प्रथम दृष्टया निराधार प्रतीत होता हैं।
वहीं उन्होंने उक्त सड़क सह पुल निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद इंडो नेपाल सीमावर्ती पंचायत सहित हजारों लोगों के लिए यह मार्ग मील का पत्थर साबित होगा। इस सड़क के निर्माण कार्य होने से आजादी के 75 साल बाद स्थानीय लोगों को बुनियादी सुविधाओं का लाभ मिलेगा। बताते चलें कि सुखानी से दल्लेगांव तक सड़क मार्ग में स्थानीय सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को नेपाल के कुछ भागों से गुजरकर आवागमन करने को बाध्य रहना पड़ता है।
जिससे ठाकुरगंज प्रखंड के हजारों आबादी को कई तरह के समस्याओं का सामना करना पड़ता था। पर लगभग 12 करोड़ की लागत से बन रहे सड़क सह पुल निर्माण कार्य से क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा एवं यह क्षेत्र प्रखंड एवं जिला मुख्यालय सीधे तौर पर जुड़ जाएंगे। इस मौके पर कनीय अभियंता अजीत कुमार, विशुनदेव मंडल सहित अन्य विभागीय कर्मी मौजूद थे।
Leave a Reply