• Mon. Sep 15th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की प्रमंडलीय आयुक्त ने की समीक्षा।

सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज पहुंचे पूर्णिया प्रमंडल आयुक्त गोरखनाथ के किशनगंज भ्रमण के अवसर पर निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा समाहरणालय सभागार में आहूत हुई। प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य का विधानसभावार तैयारियों की समीक्षा किया गया। साथ ही, आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गए। पूर्णिया प्रमंडल आयुक्त गोरखनाथ के द्वारा विधानसभा क्षेत्र में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, 2023 के तहत मतदाता सूची में नाम जोड़ने, विलोपन एवं संशोधन कार्यों का अवलोकन एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी, इआरओ को आवश्यक प्रशिक्षण देने तथा हेल्पलाइन नंबर का उपयोग, फॉर्म 6ए, 6बी की जानकारी, पब्लिक ग्रीवेंस नंबर की जानकारी संबंधित निर्वाचन पदाधिकारी से लिए गए। इस दौरान जिलाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।

इससे पहले प्रमंडलीय आयुक्त गोरखनाथ का जिला सभागार में जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री द्वारा उनका स्वागत किया गया। आयुक्त ने कई ऑफिसर से बातचीत कर उनका फीडबैक लिया एवं आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बीएलओ के कागजातों विशेषकर मतदाता सूची, बीएलओ रजिस्टर, भरे गए। प्रपत्र 6, प्रपत्र 7 एवं प्रपत्र 8 के संबंध में निर्देश दिए। निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि बीएलओ के क्षेत्र भ्रमण की मॉनिटरिंग की जाए। मतदाता सूची के साथ आधार संख्या अद्यतनीकरण कार्य में भी प्रगति लाएं। जिले के मतदाताओं को आधार मतदाता सूची के साथ जोड़ा जाय। उन्होंने उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निर्देश दिया की दिनांक 01.01.2023 के अर्हता तिथि के आधार पर निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, 2023 के तहत निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज कराने, विलोपन एवं संशोधन कराने के लिए प्रपत्र एवं दावा आपत्तियां प्राप्त करनी हैं। आयुक्त ने निर्वाचक नामावली विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। आयुक्त ने निर्देश दिया कि सभी मतदाताओं को अधिक से अधिक जानकारी विशेष अभियान के तहत घर-घर भ्रमण कर सभी करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *