सारस न्यूज, किशनगंज।
अररिया- गलगलिया राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 327 ई न्यू फोर लेन सड़क का निर्माण कार्य कर रही कंपनी जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड के कैम्प में घुसकर तोड़फोड़ व आगजनी के मामले में कंपनी के लाइजनिंग मैनेजर अभिषेक मिश्रा ने क़ुर्लिकोट थाने में दो सौ से भी अधिक अज्ञात व्यक्ति पर मामला दर्ज कराया है।

दर्ज मामले में 2 करोड़ से भी अधिक नुकसान की बात लाइजनिंग मैनेजर अभिषेक मिश्रा ने लिखित शिकायत दर्ज करा कर बताया है। बता चलें कि 26 नवंबर की देर रात को कंपनी के रोड रोलर ने कंपनी में ही कार्यरत मनोज किस्कु को कुचल दिया था।

जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी थी। जिसके विरोध में बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोगों ने साजिश के तहत मनोज की हत्या का आरोप लगाते हुए कंपनी के कैम्प का घेराव कर लिया था और तोड़फोड़ करते हुए आधे दर्जन वाहनों को आग के हवाले कर दिया था। ये लोग काफी उग्र होकर एनएच 327 ई को घंटों जाम कर दिया था।

जिले से आये एसडीपीओ व एसडीएम तथा स्थानीय जनप्रनिधियों के काफी मशक्कत के बाद मृतक के परिजन को कंपनी द्वारा मुआवजे की बात पर मामला शांत हुए था।

इससे पूर्व मृतक के भाई ने जीआर इंफ्रा कंपनी के रोलर चालक पर हत्या का मामला दर्ज कराया था। इस संबंध में क़ुर्लिकोट थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खां ने बताया कि मैनेजर के आवेदन पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।
