सारस न्यूज, किशनगंज।
आगामी 3 दिसंबर को आनंद मार्ग प्रचारक संघ, जिला इकाई किशनगंज द्वारा नगर ठाकुरगंज के भातढाला में दो दिवसीय अष्टाक्षरी सिद्धमंत्र बाबा नाम केवलम अष्टयाम अखंड संकीर्तन एवं धर्मतपोनिष्ठ आचार्य व सन्यासियों का प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों से आनंद मार्ग के आचार्य एवं संयासी भाग लेंगे। उक्त बातों की जानकारी आनंद मार्ग प्रचारक संघ, जिला इकाई किशनगंज के भुक्ति प्रधान सुमन भारती ने देते हुए बताया कि उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं प्रवचनकर्त्ता के रुप में कोलकाता से आचार्य वितमोहानंद अवधूत एवं अररिया से आचार्य विश्वेश्वर अवधूत भाग लेंगे। इसके अलावा देश के विभिन्न हिस्सों से आचार्य शिवतोषानंद अवधूत, आचार्य लीलाधीसानंद अवधूत, आचार्य प्राणेश ब्रह्मचारी, आचार्य नित्यलीलानंद अवधूत, आचार्य मनशुद्धानंद अवधूत, आचार्ज करणेशानंद अवधूत, आचार्य हरिप्रेमानंद अवधूत, अवधुतिका आनंद आनंदिता आचार्या मुख्य रूप से शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि 3 दिसंबर को साधना पूजा एवं 24 घंटे का अखंड संकीर्तन बाबा नाम केवलम का शुभारंभ होगा एवं 4 दिसंबर को दोपहर संकीर्तन के समापन के बाद धर्म चक्र एवं आचार्यों का प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान नारायण सेवा के तहत भंडारा आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान आनंद मार्ग दर्शन के प्रवर्तक आनंदमूर्ति के आध्यात्मिक दर्शन पर आधारित प्रवचन होंगे। आनंद मार्ग दर्शन के मुताबिक संपूर्ण मानव जाति का धर्म एक है जिसका अर्थ परमपिता परमात्मा से साक्षात्कार करने के लिए आध्यात्मिक साधना करना बाहरी आडंबर से धर्म का कोई लेना-देना नहीं है। इसलिए प्रत्येक आनन्द मार्गी नियमित आध्यात्मिक साधना करते हैं।