नगर निकाय के लिए चुनाव को राज्य निर्वाचन आयोग से हरी झंडी मिलने एवं चुनावों की घोषणा के बाद शुक्रवार को सहायक निर्वाची पदाधिकारी (नगरपालिका) सह बीडीओ सुमित कुमार, सीओ ओमप्रकाश भगत आदि की उपस्थिति में चुनाव की नई तिथि और दिशा निर्देशों को चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थियों को तामिला करवाया गया। इसके बाद प्रत्याशी एक बार फिर चुनाव-प्रचार में जुट गए हैं लेकिन प्रत्याशियों में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। उनके मन में संशय है कि फिर कहीं चुनाव न टल जाए और उनकी सारी मेहनत पर पानी न फिर जाए।चुनाव-प्रचार करने वाले प्रत्याशी इस बार फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं। प्रत्याशियों का कहना है कि अभी हम लोगों के घरों तक पहुंच कर समर्थन मांग रहे है। एक बार चुनाव के स्थगित होने के बाद फिर से प्रक्रिया शुरू होने के बाद अभी भी संशय है कि चुनाव में फिर से कोई व्यवधान न आ जाए। इसी को ध्यान में रखते हुए कई प्रत्याशी न तो हैंडबिल बांट रहे हैं और न ही चुनाव प्रचार के लिए वाहन का भ्रमण करा रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर प्रशासन की ओर से पूर्व में की गई तैयारी को एक बार भी दुरुस्त किया जा रहा है। चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो इसके लिए जिला प्रशासन के निर्देशानुसार अपनी तैयारियों को बेहतर करने में लगा हुआ है। वहीं राज्य निर्वाचन आयोग से निकाय चुनाव कराने की तारीख 30 नवंबर को जारी होते ही ठाकुरगंज नगर पंचायत क्षेत्र में गहमागहमी तेज हो गई थी। पहले चरण के तहत ठाकुरगंज नगर पंचायत में 18 दिसंबर को मतदान और 20 दिसंबर को मतगणना होगी। पूर्व में दाखिल नामांकन पत्र के आधार पर नगर पंचायत ठाकुरगंज में पार्षद पद के लिए 29, उपमुख्य पार्षद तथा मुख्य पार्षद पद के लिए छः-छः उम्मीदवार चुनावी अखाड़े में थे। चुनाव की तारीख घोषित होते ही प्रत्याशी चुनाव प्रचार की तैयारी में जुट गए। प्रत्याशियों के पास समर्थकों के पहुंचने का सिलसिला बुधवार की शाम से ही शुरू हो गया। जिला प्रशासन भी चुनाव की तैयारी में जुट गया। कई दावेदार चुनाव स्थगित होने के बाद बदलाव की उम्मीद कर रहे थे। तारीख घोषित होने के बाद वैसे दावेदारों को निराशा हाथ लगी है कि नामांकन प्रक्रिया में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है।
सारस न्यूज, किशनगंज।
नगर निकाय के लिए चुनाव को राज्य निर्वाचन आयोग से हरी झंडी मिलने एवं चुनावों की घोषणा के बाद शुक्रवार को सहायक निर्वाची पदाधिकारी (नगरपालिका) सह बीडीओ सुमित कुमार, सीओ ओमप्रकाश भगत आदि की उपस्थिति में चुनाव की नई तिथि और दिशा निर्देशों को चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थियों को तामिला करवाया गया। इसके बाद प्रत्याशी एक बार फिर चुनाव-प्रचार में जुट गए हैं लेकिन प्रत्याशियों में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। उनके मन में संशय है कि फिर कहीं चुनाव न टल जाए और उनकी सारी मेहनत पर पानी न फिर जाए।चुनाव-प्रचार करने वाले प्रत्याशी इस बार फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं। प्रत्याशियों का कहना है कि अभी हम लोगों के घरों तक पहुंच कर समर्थन मांग रहे है। एक बार चुनाव के स्थगित होने के बाद फिर से प्रक्रिया शुरू होने के बाद अभी भी संशय है कि चुनाव में फिर से कोई व्यवधान न आ जाए। इसी को ध्यान में रखते हुए कई प्रत्याशी न तो हैंडबिल बांट रहे हैं और न ही चुनाव प्रचार के लिए वाहन का भ्रमण करा रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर प्रशासन की ओर से पूर्व में की गई तैयारी को एक बार भी दुरुस्त किया जा रहा है। चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो इसके लिए जिला प्रशासन के निर्देशानुसार अपनी तैयारियों को बेहतर करने में लगा हुआ है। वहीं राज्य निर्वाचन आयोग से निकाय चुनाव कराने की तारीख 30 नवंबर को जारी होते ही ठाकुरगंज नगर पंचायत क्षेत्र में गहमागहमी तेज हो गई थी। पहले चरण के तहत ठाकुरगंज नगर पंचायत में 18 दिसंबर को मतदान और 20 दिसंबर को मतगणना होगी। पूर्व में दाखिल नामांकन पत्र के आधार पर नगर पंचायत ठाकुरगंज में पार्षद पद के लिए 29, उपमुख्य पार्षद तथा मुख्य पार्षद पद के लिए छः-छः उम्मीदवार चुनावी अखाड़े में थे। चुनाव की तारीख घोषित होते ही प्रत्याशी चुनाव प्रचार की तैयारी में जुट गए। प्रत्याशियों के पास समर्थकों के पहुंचने का सिलसिला बुधवार की शाम से ही शुरू हो गया। जिला प्रशासन भी चुनाव की तैयारी में जुट गया। कई दावेदार चुनाव स्थगित होने के बाद बदलाव की उम्मीद कर रहे थे। तारीख घोषित होने के बाद वैसे दावेदारों को निराशा हाथ लगी है कि नामांकन प्रक्रिया में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है।
Leave a Reply