Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सिलीगुड़ी के जाबराभिटा में ट्रकों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग को ले विद्यार्थियों ने किया सड़क जाम।

सारस न्यूज टीम, सिलीगुड़ी।

गत दिनों सिलीगुड़ी के जाबराभिटा के वीआईपी रोड पर स्कूल जाते समय सड़क दुर्घटना में आठ वर्षीय अंकित राय नामक एक छात्र की मौत मामले को लेकर शुक्रवार विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने एफसीआई और आईओसी ट्रकों के आवाजाही पर रोक लगाने की मांग में सड़क जाम किया। सड़क जाम करने से पहले विद्यार्थियों ने बारीभाषा ठैंगभांगा मोड़ से एक विरोध रैली निकाली। यह रैली वीआईपी रोड का भ्रमण कर जाबराभिटा हनुमान मंदिर के सामने पहुंची। इस दौरान विद्यार्थियों ने प्लैकार्ड व तख्ती लेकर एफसीआई और आईओसी ट्रकों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग में पथ अवरोध कर विरोध प्रदर्शन किया।

विद्यार्थियों की मांग थी कि स्कूल जाते समय के दौरान यानी सुबह 9 से 11 बजे तक और स्कूल की छुट्टी के दौरान दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक वीआईपी रोड पर बड़े वाहनों के आवाजाही पर रोक लगाई जाए। वहीं दूसरी ओर सड़क जाम की सूचना मिलते ही एनजेपी पुलिस और ट्रैफिक गार्ड के अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं पुलिस द्वारा विद्यार्थियों की मांगों पर आश्वासन मिलने के बाद विद्यार्थियों ने सड़क जाम हटाया। हालांकि, विद्यार्थियों का कहना है कि अगर यह मांग पूरी नहीं हुई तो आने वाले दिनों में उनकी तरफ से आंदोलन करने को बाध्य होंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *