• Sun. Sep 14th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

उत्पादों के मानकों के प्रति जागरूकता बढ़ाने को ले उच्च माध्यमिक विद्यालयों में बनेगा स्टैंडर्ड क्लब, किशनगंज के भी तीन विद्यालयों का होगा चयन।

सारस न्यूज टीम, पटना।

छात्र-छात्राओं को रोजमर्रा के जीवन में काम आने वाले विभिन्न उत्पादों के मानकों से परिचित कराने और उनके प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए सूबे के प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालयों का स्टैंडर्ड क्लब बनेगा। इसके लिए सबसे पहले प्रयोग के तौर पर राज्य के 145 इंटर स्तरीय विद्यालयों का चयन किया जाएगा। स्टैंडर्ड क्लब भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के तत्वावधान में स्थापित होंगे। साथ ही भारतीय मानक ब्यूरो इस क्लब के मेंटर और सदस्यों को उच्च स्तर का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस संबंध में भारतीय मानक ब्यूरो ने राज्य सरकार को पत्र भेजा है। ब्यूरो के पत्र के बाद शिक्षा विभाग इसकी तैयारी में जुट गया है।

इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को इस बाबत पत्र भेजकर 15 दिनों के अंदर अपने-अपने जिले में ऐसे विद्यालयों का चयन करने का प्रस्ताव दिया है। निदेशक ने अपने पत्र में कहा है कि भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा स्टैंडर्ड क्लब बनाने के लिए दिए गए प्रस्ताव के अनुसार बक्सर, अरवल, सुपौल, किशनगंज, शेखपुरा व लखीसराय जिले में 03-03 और शेष जिलों में 04-04 राजकीय अथवा राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालयों का अपने स्तर से चयन करने के लिए कहा है।

प्रत्येक चयनित विद्यालयों के विज्ञान संकाय के शिक्षक को मेंटर और नौवीं से 12वीं तक के कुछ छात्रों को सदस्य के रूप नामित किया जाना है। भारतीय मानक ब्यूरो क्लब के मेंटर और सदस्यों को प्रशिक्षित करेगा। प्रशिक्षण पर होने वाला व्यय भारतीय मानक ब्यूरो उठाएगा। उत्पादों के मानक कैसे बनते हैं, उनका परीक्षण कैसे किया जाता है आदि की जानकारी व्यवस्थित रूप से आमलोगों तक पहुंचाने के तहत मानक ब्यूरो ने यह पहल शुरू की है।

निदेशक मनोज कुमार ने कहा कि स्टैंडर्ड क्लब के लिए निर्देशित संख्या के अनुसार उच्च माध्यमिक विद्यालयों का चयन कर संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक अथवा विज्ञान शिक्षक के सहयोग से वांछित सूचनाएं भारतीय मानक ब्यूरो के पटना कार्यालय को भेजना है। आगामी 15 दिसंबर तक चयन की जानकारी भारतीय मानक ब्यूरो को उपलब्ध कराना अनिवार्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *