Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिला शतरंज संघ किशनगंज के सौजन्य से छात्र-छात्राओं के बीच शतरंज प्रतियोगिता आयोजित, प्रतियोगिता में 70 विद्यार्थियों ने लिया भाग।

सारस न्यूज, किशनगंज।

जिला शतरंज संघ किशनगंज के सौजन्य से नप किशनगंज के सुभाषपल्ली में स्थित हेरीटेज इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को वर्ग एक से आठ तक के छात्र-छात्राओं के बीच शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की गई। उक्त प्रतियोगिता में करीब 70 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

उक्त बातों की जानकारी जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा कार्यक्रम के संयोजक कमल कर्मकार ने जानकारी दी।कार्यक्रम उद्घाटन के अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य अब्दुल हादी एवं निदेशक जवादुल हक ने कहा कि शतरंज खेल विद्यार्थियों के मानसिक विकास में सहायक होता है। संघ के संयुक्त सचिव तथा कार्यक्रम के सह संयोजक निरोज खान एवं उनके सहयोगी मोहम्मद अमानुल्लाह ने जानकारी दी कि वर्ग एक से तीन तक के बालकों में प्रथम से लेकर तृतीय स्थानों पर क्रमशः शाहिद हुसैन, तबक याजदानी एवं रेहान रहमत खान ने जगह बनाई।

बालिकाओं में क्रमशः सिमरन नाज, निदा असगर एवं मिशवा नाज ने अपना-अपना वर्चस्व सिद्ध कराया। वर्ग चार एवं पांच के बालकों में मो मुजाहिद अहमद, मो मुदस्सीर अहमद एवं मो मुदस्सीर आलम ने ये स्थान प्राप्त किया। वर्ग चार से लेकर आठ तक के बालिकाओं में इन्हीं स्थानों पर क्रमशः उमरा परवीन, तस्कीन फातमा एवं तरन्नुम निशा ने जगह बनाई।

वर्ग छह से लेकर आठ तक के बालकों में साद तल्हा, आसिफ रेजा एवं मोहम्मद मुदस्सीर नवाज ने अपने-अपने प्रतिभाओं का लोहा मनवाया। विजेताओं को विद्यालय के द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस दौरान व्यवस्था संभालने में संघ के सहायक सचिव रोहन कुमार के अलावा निरंजन कुमार, मुदस्सीर आलम, नफीसा खातून, सिफत फातमा, तनीम खातून, गिलमान, शहाबुद्दीन एवं अन्य शिक्षकों ने महती भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *