सारस न्यूज, किशनगंज।
बिहार सरकार ने राज्य के पत्रकारों के लिए एक पेंशन योजना की शुरूआत की है जिसका नाम है पत्रकार सम्मान पेंशन योजना। इस योजना के तहत पात्र सेवानिवृत पत्रकारों को पेंशन दी जा रही है। पेंशन के रूप में लाभार्थी (सेवानिवृत्त पत्रकार) को प्रति माह 6,000 की राशि दी जाती है। इसके साथ ही सरकार ने पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत कुछ जरूरी नियम और शर्तें भी लगाई है। इनमें पहले शर्त ये है कि कम से कम 20 वर्ष का अनुभव रखने वाले सेवानिवृत्त पत्रकार ही बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के लिए पात्र होगा। इसके अलावा कोई भी सेवानिवृत्त पत्रकार जो 60 वर्ष की आयु पार कर चुका है, पत्रकार पेंशन योजना के लिए पात्र होगा।
बिहार सरकार ने चालू वर्ष में कुल मिलाकर 46 सेवानिवृत्त पत्रकारों का चयन किया है जिन्हें 6000 रुपये पेंशन के तौर पर दिए जा रहे हैं। पेंशन की राशि उन्हीं पत्रकारों के बैंक खातों में ट्रांसफर की गई, जिनका आवेदन पिछले साल नवंबर तक स्वीकृत हो चुका था। बाकी पत्रकारों का आवेदन मार्च 2022 में स्वीकृत किया गया था इसलिए महीना पूरा होने पर उनके बैंक खातों में पेंशन राशि ट्रांसफर की जाएगी।