• Sun. Sep 28th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज को मिला इंडोर स्टेडियम का तोहफा, साढ़े तीन करोड़ की राशि से बनेगी इंडोर स्टेडियम, युवाओं को मिलेगा प्लेटफॉर्म।

सारस न्यूज, किशनगंज।

प्रखंड सहित नगर पंचायत ठाकुरगंज के युवाओं व खिलाड़ियों के लिए इंडोर स्टेडियम का सपना जल्द ही साकार होने वाला है। नगर सहित प्रखंड के खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी है। नगर पंचायत ठाकुरगंज के वार्ड नं. 9 में स्थित जिला परिषद के पुराना डाक बंगला परिसर में भव्य इंडोर स्टेडियम का निर्माण होगा। राज्य सरकार के स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन की ओर से इंडोर स्टेडियम के निर्माण कार्य की कवायद शुरु कर दी गई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह डीएम श्रीकांत शास्त्री के निर्देश पर इंडोर स्टेडियम के निर्माण के लिए पुराना डाक बंगला परिसर स्थित जमीन को चिन्हित किया गया है। करीब साढ़े तीन करोड़ की लागत से भव्य इंडोर स्टेडियम का निर्माण होगा। स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन (एलएईओ) द्वारा इंडोर स्टेडियम का निर्माण हेतु टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं।

संभवतः नए साल 2023 के जनवरी माह से इंडोर स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के अभियंताओं से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्टेडियम का निर्माण होने से कई तरह के खेल विधाओं की प्रतियोगिताओं का आयोजन में सहुलियत होगा। साथ ही स्थानीय खिलाड़ियों को उच्च कोटि के प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध होगी।

भव्य होगा प्रस्तावित इंडोर स्टेडियम :

बताया जा रहा है कि प्रस्तावित इंडोर स्टेडियम में सभी प्रकार के इंडोर गेम्स की फैसिलिटी उपलब्ध होगी। इंडोर गेम्स के तहत बैडमिंटन, टेबल टेनिस, स्नूकर, चेस व कैरम आदि की सुविधा होगी। इसके अलावा इंडोर स्टेडियम में बास्केट बॉल कोर्ट व अत्याधुनिक जिम की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

खिलाड़ियों को दी जाएगी अत्याधुनिक सुविधाएं :-

ठाकुरगंज नगर सहित प्रखंड क्षेत्र में स्टेडियम न होने के कारण खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने में काफी परेशानी हो रही थी। खेल को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की ओर से इंडोर स्टेडियम निर्माण के लिए 3.42 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इससे ठाकुरगंज नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। स्टेडियम में प्रसाधन कक्ष, चेंजिग रूम व खेल संसाधनों के रख-रखाव के लिए अलग कक्ष का निर्माण होगा।

साथ ही प्रस्तावित स्टेडियम में बैडमिंटन, जिम्नास्टिक, टेनिस जिम्नास्टिक, बास्केट बॉल, वॉलीवाल, हैंडबाल आदि खेल की सुविधा भी उपलब्ध होगी। इनके लिए आधुनिक कोर्ट का निर्माण किया जाएगा। जानकारी के अनुसार इंडोर स्टेडियम में बड़े आधुनिक हॉल, महिला और पुरुष खिलाड़ियों के लिए डोरमेटरी का निर्माण और पार्किंग जैसी आधुनिक सुविधाएं भी होंगी। इंडोर स्टेडियम में पार्किंग का निर्माण होगा।

यहां खिलाड़ियों समेत दर्शकों को बेहतरीन सुविधा मिलेगी। इस इंडोर स्टेडियम के बनने से नगर, प्रखंड सहित जिले में खेल प्रतिभाओं को तराशने में मदद मिलेगी। अभी तक बिना स्टेडियम के खिलाड़ियों को खुले आसमान के नीचे ही अभ्यास करना पड़ता है। ऐसे में खिलाड़ियों को बारिश या सर्दी या गर्मी के मौसम में अभ्यास के दौरान कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

प्रखंड में अभी खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने के लिए अपना कोई स्टेडियम नहीं है। स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के मुताबिक ठाकुरगंज नगर स्थित पुराना डाक बंगला में इंडोर स्टेडियम बनना प्रस्तावित है। इसके लिए सभी औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं। स्टेडियम का निर्माण कार्य के लिए टेंडर अवार्ड कर दिए गए हैं। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर निर्माण कार्य शुरू कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *