Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

डीएम श्रीकांत शास्त्री ने की शिक्षा विभाग की समीक्षा, विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुसार विद्यालय अनुश्रवण व निरीक्षण का दिया निर्देश।

सारस न्यूज, किशनगंज।

सोमवार को डीएम श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार कक्ष में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुसार डीएम श्रीकांत शास्त्री ने विद्यालय अनुश्रवण व निरीक्षण करने का निर्देश दिया। इस दौरान आगामी वार्षिक माध्यमिक परीक्षा- 2023 के परीक्षार्थियों हेतु जिलान्तर्गत संचालित 04 केन्द्रों के नोडल पदाधिकारियों को नियमित अनुश्रवण करने एवं लक्ष्य के अनुसार परीक्षार्थियों को उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। जिलान्तर्गत चयनित 10 मॉडल स्कूल हेतु नामित पदाधिकारियों को नियमित अनुश्रवण करने एवं छात्रोपस्थिति बढ़ाने तथा विद्यालय के विकास हेतु अन्य आवश्यक कार्य कराने का निर्देश दिया गया।

सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विद्यालय विकास कोष की राशि से आवश्यक सामग्री का क्रय कराने यथा आवश्यक कार्य कराने का निर्देश सभी प्राधिकृत नोडल पदाधिकारियों को दिया गया। सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं कनीय अभियंताओं को समग्र विद्यालय अनुदान की राशि का विद्यालयों द्वारा नियमानुसार व्यय करने एवं किए गए कार्यों एवं क्रय की गई सामग्रियों का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी विद्यालय समय रहते विद्यालय विकास हेतु राशि का व्यय करें, इसे सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। सभी विद्यालयों में बच्चों द्वारा एफएलएन किट का उपयोग कराने का निर्देश सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को दिया गया।

बिहार स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2023 हेतु दिनांक 31 दिसंबर 2022 तक शत-प्रतिशत विद्यालयों का पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित कराने का निर्देश सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को दिया गया। शिक्षा विभाग के सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को प्रत्येक माह विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुसार विद्यालय अनुश्रवण एवं निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *