सारस न्यूज, किशनगंज।
सोमवार को बिहार विशेष सर्वेक्षण व बंदोबस्त अधिनियम 2011 संशोधित, 2017 एवं नियमावली 2012 संशोधित व 2019 के आलोक में ठाकुरगंज अंचल के राजस्व ग्राम खारुदह थाना नं 173 के रसिया पंचायत के मनरेगा भवन में शिविर आयोजित कर लैंड पार्सल मैप (एलपीएम) व खानापुरी पर्चा रैयतों के बीच वितरित किया गया। जिसमें रैयतों की जमीन से संबंधित सभी जानकारी मौजूद है।
सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी मो. सैफ रजा ने बताया कि रैयतों के बीच खानापूर्ति पर्चा सहित प्रपत्र सात एवं लैंड पार्सल मैप का वितरण किया गया है। जिसमें रैयत की जमीन से संबंधित सभी जानकारी है। इनमें रैयत का नाम, खाता, खसरा, रकबा एवं खेसरा का मानचित्र भी है। उन्होंने रैयतों से कहा कि किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर 15 दिनों के भीतर शिविर कार्यालय में प्रपत्र आठ में आपत्ति दर्ज करा दें। जिसका सुधार 30 दिनों के भीतर हो जाएगा। उन्होंने खानापुरी पर्चा एवं एलपीएम वितरण के उपरांत उपस्थित रैयतों को बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त अधिनियम के विभिन्न प्रक्रम को समझाया गया। बताया गया कि खानापूरी पर्चा में रैयतो के दखल कब्जा एवं कागजात के आधार पर तैयार पर्चा होता है जिसमें रैयतों का नाम पता रकवा जमीन का चौहदी दर्ज होता है। इस मौके पर बिहार विशेष भूमि सर्वेक्षण के कानूनगो संजीव कुमार, अमीन कृष्ण कुमार सहित रैयतदार, स्थानीय जनप्रतिनिधि आदि भी उपस्थित थे।