Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

टेढ़ागाछ में नशामुक्त समाज के निर्माण हेतु एसएसबी ने सीमावासियों के साथ आयोजित की जागरूकता कार्यक्रम।

सारस न्यूज, किशनगंज।

सोमवार को भारत – नेपाल सीमा पर तैनात 12वीं वाहिनी एसएसबी किशनगंज की विभिन्न समवाय व सीमा चौकियों द्वारा नशामुक्त अभियान को लेकर टेढ़ागाछ प्रखंड के सीमा क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम के तहत 12वीं वाहिनी एसएसबी के सी कंपनी बैरिया बीओपी के जवानों ने सीमावासियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं स्कूली बच्चों के साथ नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता बैठक की।

कंपनी प्रभारी इंस्पेक्टर शिवजी लाल के नेतृत्व में आयोजित उक्त बैठक में चिचोरा, बैरिया, लालपानी, खनियाबाद आदि गांवों के लोग भी बड़ी संख्या में शरीक हुए। इस दौरान एसएसबी के इंस्पेक्टर शिवजी लाल ने लोगों में नशा मुक्ति का संदेश देते हुए कहा कि नशा के सेवन से घरेलू झगड़े, परिवार में आर्थिक तंगी, पारिवारिक कलह, सड़क दुर्घटना, उत्पीड़न आदि के मामले में काफी बढ़ोतरी होती हैं।

नशे के कारण परिवार व समाज भी पीछे रह जाता हैं, इसलिए अपना, अपने परिवार व समाज को आगे बढ़ने व बढ़ाने के लिए सभी तरह के नशों को त्याग कर अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दे, उसे आत्मनिर्भर बनाने वाले यथासंभव प्रयास करें।

उन्होंने लोगों को सचेत भी किया कि जो लोग अवैध धंधा करते हैं वह लोग सावधान हो जाएं एसएसबी की पैनी नजर से नहीं बच सकते हैं। साथ ही टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला ने युवाओं को नशे के सेवन से हमेशा दूर रहने एवं दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करने की बात कही। भाजपा जिला महामंत्री लखनलाल पंडित ने कहा कि नशा मुक्त समाज बनाने के लिए सभी लोगों को आगे आने की जरूरत है।

बैठक में मुख्य रूप से थानाध्यक्ष बीबीगंज अरुण कुमार सिंह, फतेहपुर थानाध्यक्ष पल्लवी कुमारी, भाजपा जिला महामंत्री लखन लाल पंडित, मुखिया प्रतिनिधि सज्जाद आलम, पैक्स चेयरमैन बिपिन महतो, सरपंच प्रतिनिधि ओम प्रकाश महतो, मोहन तिवारी, एसएसबी के जवानों में प्रवीण कुमार, दिगंता कुमार सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं सीमावासी शरीक हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *