सारस न्यूज, किशनगंज।
मंगलवार को ठाकुरगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में फ्री विल वेपटिस्ट सोसाइटी, इम्मानुयल हॉस्पिटल एसोसिएशन एवं बायर क्रॉप साइंस ने आपसी समन्वय सहयोग से प्रखंड के कुल 100 किसानों को मक्का की बेहतर खेती के लिए प्रशिक्षण दिया गया। इसके उपरांत किसानों के बीच उच्च क्वालिटी की मक्के के बीज वितरित किए गए। फ्री विल वेपटिस्ट सोसाइटी एवं इम्मानुयल हॉस्पिटल एसोसिएशन के अधिकारियों व कर्मियों के सहयोग से प्रखंड में अब तक 220 किसानों को मक्के की खेती की आवश्यक जानकारी देते हुए निःशुल्क बीज वितरण किया गया। बायर क्रॉप साइंस के कृषि विशेषज्ञ रिसोर्स पर्सन मनीष त्रिपाठी ने शिविर में मौजूद किसानों को मक्के की वैज्ञानिक एवं पारंपरिक रूप से खेती करने की जानकारी दी। उन्होंने कीटनाशक और खरपतवार को नियंत्रण करने की जानकारी देते हुए कहा कि किसान सावधानी रख मक्के की फसल को खरपतवारों से बचा सकते हैं। किसान खरपतवार के नियंत्रण हेतु यान्त्रिक विधियों में खुरपी व पैडीवीडर का प्रयोग करते हुए खरपतवार नाशक दवाओं का प्रयोग कर सकते हैं। संस्था के रिलिफ को-ऑर्डिनेटर सुभाष दास ने बताया कि प्रखंड में अब तक कुल 160 जरूरतमंद किसानों को प्रशिक्षण देने के बाद उच्च गुणवत्ता वाली और अधिक उत्पादक देने वाले मक्के की बीज मुफ़्त में दी गई है। इस बीज से मक्का की फसल लहलहाएगी। इस मौके पर संस्था के सिलास मुर्मू, महिनूर बेगम, शरबत जहां, लुकास सोरेन, ज्योति बानिक, तनवीर नौशाद आदि ने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया।