• Sun. Sep 28th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

राजद सुप्रीमो लालू यादव के अच्छे स्वास्थ्य लाभ को ले ठाकुरगंज हॉस्पिटल में मरीजों के बीच बांटे गए कंबल व फल।

सारस न्यूज, किशनगंज।

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की किडनी ट्रांसप्लांट के बाद उनके अच्छे स्वास्थ्य लाभ के लिए ठाकुरगंज राजद प्रखंड ईकाई के नेता सहित कार्यकर्ताओं के बीच दुआओं का दौर जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को युवा राजद प्रदेश महासचिव मो. मुस्ताक आलम के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज में एडमिट मरीजों के बीच कंबल एवं फल का वितरण कर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के लिए दुआएं मांगी। इस दौरान युवा राजद प्रदेश महासचिव मो मुस्ताक आलम ने बताया कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव लंबे समय से बीमार चल रहे थे और कई तरह की बीमारियों से जूझ रहे हैं। इसी क्रम में इनका सोमवार को सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट का सफल ऑपरेशन हुआ है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, राज्यसभा सांसद मीसा भारती आदि से लालू प्रसाद यादव की सफल ऑपरेशन की जानकारी मिली है। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के सेहत का समाचार सुनकर सभी लोग खुश हैं। उनका जीवन देश के लिए बहुत कीमती है। लालू यादव के साथ उनके परिवार, आमजन, गरीब, मजदूर, किसान के साथ ही राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर लोगों की शुभकामनाएं उनके साथ हैं। लालू यादव ने देश की राजनीति को दिशा दी है। लालू यादव पूरा जीवन सामाजिक न्याय की लड़ाई के लिए लड़ते रहे है। वहीं कम्बल व फल वितरण कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज में भर्ती मरीजों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली।

वही इस दौरान कनकपुर पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि शौकत अली, जदयू नगर अध्यक्ष नसीम खान, राजद विधायक प्रतिनिधि मो सालिम अहमद, मीर महफूज आलम, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार, प्रधान लिपिक हसनेन फारूकी आदि सहित लाभुक मरीज मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *