सारस न्यूज, किशनगंज।
कोचाधामन के चोपड़ा बखारी के पास से उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन से ले जाया जा रहा 98 लीटर विदेशी शराब जब्त किया है। जब्त शराब के साथ 06 युवक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार 04 युवक कोचाधामन और दो युवक फरिंग्गोला निवासी बताया गया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने एक स्कार्पियो वाहन भी जब्त किया है। बताया गया कि शराब को बंगाल से कोचाधामन के रास्ते अररिया की ओर ले जाया जाना था। बदमाश उत्पाद टीम व पुलिस को चकमा देने की फिराक में थे।
उत्पाद अधीक्षक तारिक महमूद ने बताया कि विशेष अभियान के तहत लगातार चेक पोस्टों व अलग अलग स्थानों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार की रात को कोचाधामन थाना क्षेत्र में जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान एक वाहन वहां से गुजर रही थी। आशंका होने पर उक्त वाहन की जांच की गई। जांच में अलग अलग कार्टून में रखा मिला। कुल 98 लीटर शराब बरामद किया गया।
