देवाशीष, चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।
बिहार मे शराबबंदी कानून लागू होने के बाद से ही अवैध शराब की तस्करी, बिक्री एवं सेवन पर पूर्ण रूपेण रोकथाम हेतु लगातार बहादुरगंज पुलिस के द्वारा कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में थाना क्षेत्र अंतर्गत दोहर वार्ड 04 मे बहादुरगंज पुलिस ने शराब बिक्री की सुचना मिलते ही छापेमारी अभियान चलाया। जहाँ एक घर में से पुलिस ने गैलन में छुपाकर रखी गई 05 लिटर देशी शराब को मौके से बरामद करने में सफलता प्राप्त की। वहीँ पुलिस को आते देख आरोपी विक्रेता मौके से फरार हो गया। जहाँ पुलिस ने मौके से आरोपी की शिनाख्त कर आरोपी के विरुद्ध मध् निषेध एवं उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ़्तारी हेतु पुलिस जुट गई है।