सारस न्यूज टीम, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी के प्रधान नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस और एनफोर्समेंट ब्रांच (ईबी) ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नकली मोबिल ऑयल बनाने वाले कारखाने का खुलासा किया गया। जहां से कई लीटर नकली मोबिल बरामद हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार, सिलीगुड़ी में नकली मोबिल बाजार में बिकने की शिकायत सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस को मिली थी। साथ ही पुलिस को सूचना मिली कि एक मकान में नकली मोबिल ऑयल बनाने की फैक्ट्री चल रही है। जिस पर प्रधान नगर थाना और ईबी की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए शुक्रवार देर रात समर नगर इलाके में नकली मोबिल बनाने वाले कारखाना का खुलासा किया। जब पुलिस ने छापेमारी की तो मकान के अंदर पूरी तरह से एक फैक्ट्री चल रही थी। इस नकली मोबिल ऑयल में कई नामी कंपनियों के मोबिल ऑयल बनाया जा रहा था। जहां से पुलिस ने काफी संख्या में नामी कंपनी का डिब्बा, कंपनी का लोगो, स्टिकर और कई लीटर नकली मोबिल भी जब्त किया। फैक्ट्री के अंदर बाकायदा पैकिंग का काम चलया जा रहा था।
वहीं, कई लीटर नकली मोबिल ऑयल भी जब्त किया गया। हालांकि छापेमारी का अंदेशा लगते ही कारखाने का मालिक फरार हो गया। मालिक का नाम अशोक शिकदार बताया जा रहा है। फिलहाल प्रधान नगर पुलिस की टीम कथित कारखाने के आरोपी मालिक की तलाश में जुटी है।

पुलिस के मुताबिक आरोपी मालिक इंडस्ट्रियल एरिया से निकले खराब पुराना मोबिल ऑयल लेकर आते थे और अपनी फैक्ट्री में लाकर उसको फिल्टर किया करते थे।