Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बनमनखी व कसबा के नगर परिषद में अपग्रेड होने के बाद पहली बार हो रहा है चुनाव, प्रत्याशियों की सरगर्मी हुई तेज।

सारस न्यूज, किशनगंज।

पूर्णिया में पहले चरण के निकाय चुनाव में अब महज छह दिन शेष रह गए हैं। चुनाव की तारीख को लेकर संशय की स्थिति समाप्त होने के बाद अब प्रशासनिक तैयारी भी काफी तेज हो गयी है। प्रत्याशी भी अब धीरे-धीरे चुनावी रंग में आने लगे हैं। मतदाताओं से संपर्क साधने की कवायद शुरू है। पहले चरण में छह नगर निकायों में 18 दिसंबर को चुनाव होने वाला है।

बनमनखी और कसबा के नगर पंचायत से नगर परिषद में अपग्रेड होने के बाद पहली बार चुनाव हो रहा है जबकि धमदाहा, रूपौली, मीरगंज और भवानीपुर नगर पंचायत के गठन होने के बाद वहां भी पहली बार चुनाव होगा। इन शहरों के नगर निकाय में शामिल होने के बाद पहली बार चुनाव हो रहा है। इसलिए सत्ता पर काबिज होने के लिए सियासी तिकड़म लगाए जा रहे हैं। यह चुनाव इन इलाकों के विकास के द्वार भी खोलेगा।

ग्रामीण क्षेत्रों में अब शहरी तर्ज पर मूलभूत सुविधाएं मिलेंगी। पहले चरण में जहां चुनाव हो रहे हैं। उसमें बनमनखी नगर परिषद में सबसे अधिक मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे तो रूपौली नगर पंचायत में सबसे कम बूथ बनाए जा चुके हैं। चुनाव में कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। दूसरे चरण में 28 को पूर्णिया नगर निगम समेत बाकी नगर पंचायतों में चुनाव होना है।इसको लेकर भी प्रत्याशियों की सरगर्मी तेज हो गयी है। बैठकों से लेकर डोर टू डोर कैंपेन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *