सोमवार को कोचाधामन प्रखंड के हिम्मतनगर पंचायत में पानी भरे एक गढ्ढे में डूबने से बालक सऊद आलम (उम्र 03 वर्ष) की मौत हो गई। घटना हिम्मतनगर पंचायत के वार्ड संख्या 08 के शाहपुर शेरशाहवादी टोला की है। शाहपुर गांव के मकसूद आलम का 03 वर्षीय पुत्र सऊद आलम खेल रहा था, तभी खेलते-खेलते वह चापाकल के पास चला गया और इसी क्रम में बालक सउद आलम चापाकल के समीप बने पानी के गड्ढे में गिर गया।
काफी देर तक बालक को जब घर के लोगों ने नहीं देखा तो खोजबीन शुरू की तो देखा कि सऊद चापाकल के समीप के गड्ढे के पानी में गिरा हुआ है। काफी देर हो जाने के कारण बालक सऊद आलम की मौत हो गई।वही घटना के बाद घर में मातम पसर गया और परिजनों का रोकर बुरा हाल हो रहा है। मौके पर स्थानीय मुखिया पुष्पा देवी व सामाजिक कार्यकर्ता बिकेश कुमार, अब्दुल रहीम, मुकेश घोष, मो. नसीम, नुरुल हक सहित कई अन्य लोगों ने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी लेते हुए मृतक बालक के परिजनों से मिल विपदा की इस घड़ी में ढाढ़स बढ़ाते हुए गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।
वही मुखिया पुष्पा देवी ने बताया कि मृतक बच्चे के परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा राशि दिलवाने का प्रयास किया जाएगा। गौरतलब है कि शाहपुरा गांव के मकसूद आलम का सऊद आलम एकलौता पुत्र था। वही उक्त दर्दनाक घटना के बाद गांव में मातम छा गया और लोग गमगीन माहौल में डूबे हुए हैं।
सारस न्यूज, किशनगंज।
सोमवार को कोचाधामन प्रखंड के हिम्मतनगर पंचायत में पानी भरे एक गढ्ढे में डूबने से बालक सऊद आलम (उम्र 03 वर्ष) की मौत हो गई। घटना हिम्मतनगर पंचायत के वार्ड संख्या 08 के शाहपुर शेरशाहवादी टोला की है। शाहपुर गांव के मकसूद आलम का 03 वर्षीय पुत्र सऊद आलम खेल रहा था, तभी खेलते-खेलते वह चापाकल के पास चला गया और इसी क्रम में बालक सउद आलम चापाकल के समीप बने पानी के गड्ढे में गिर गया।
काफी देर तक बालक को जब घर के लोगों ने नहीं देखा तो खोजबीन शुरू की तो देखा कि सऊद चापाकल के समीप के गड्ढे के पानी में गिरा हुआ है। काफी देर हो जाने के कारण बालक सऊद आलम की मौत हो गई।वही घटना के बाद घर में मातम पसर गया और परिजनों का रोकर बुरा हाल हो रहा है। मौके पर स्थानीय मुखिया पुष्पा देवी व सामाजिक कार्यकर्ता बिकेश कुमार, अब्दुल रहीम, मुकेश घोष, मो. नसीम, नुरुल हक सहित कई अन्य लोगों ने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी लेते हुए मृतक बालक के परिजनों से मिल विपदा की इस घड़ी में ढाढ़स बढ़ाते हुए गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।
वही मुखिया पुष्पा देवी ने बताया कि मृतक बच्चे के परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा राशि दिलवाने का प्रयास किया जाएगा। गौरतलब है कि शाहपुरा गांव के मकसूद आलम का सऊद आलम एकलौता पुत्र था। वही उक्त दर्दनाक घटना के बाद गांव में मातम छा गया और लोग गमगीन माहौल में डूबे हुए हैं।
Leave a Reply