• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन मेला का हुआ आयोजन, कई बेरोजगार युवाओं को मिला रोजगार।

सारस न्यूज, किशनगंज।

मंगलवार को किशनगंज जिला के टाउन हॉल में जिला समाहरणालय के द्वारा आयोजित एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन मेला का आयोजन किया गया। इससे मेले में कई बेरोजगारों को रोजगार पाने का मौका मिला कई बेरोजगारों को प्राइवेट कंपनियों में रोजगार का अवसर मिला। कई अभ्यार्थियों ने इसमें भाग लेकर प्राइवेट सेक्टर में नौकरी पाई। नियोजन मेला किशनगंज स्थित टाउन हॉल में जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के निर्देश पर लगाया गया। नियोजन मेला का उद्देश्य बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ना था और इस मेले से हजारों बेरोजगार रोजगार से जुड़े। नियोजन मेला के दौरान जॉब प्लेसमेंट कोर्स कर बेरोजगरों को रोजगार से जोड़ने वाली कुशल युवा प्रोग्राम चला रही कंपनी के डायरेक्टर इंजीनियर मसूद आलम के कंपनी अल्फाजुद्दीन मेमोरियल स्किल डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड अलता हॉट एवं बिशनपुर हॉट को बेहतर स्किल परफॉर्मेंस के लिए सम्मानित करते हुए एलएस लेवर सुपरिटेंडेंट ऑफिसर एवं डिस्ट्रिक्ट स्किल मैनेजर छोटू शाह के हाथों एमएसडी के सेंटर कोऑर्डिनेटर महबूब आलम एवं समस्त एमएसडी टीम को अवार्ड और सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।

किशनगंज जिला अंतर्गत और भी कई कुशल युवा प्रोग्राम चलाने वाले सेंटर कोऑर्डिनेटर एवं डायरेक्टर असगर साहब बहादुरगंज, नोमान आलम कोचाधामन, नवीन साहब उपस्थित हुए और अवार्ड से सम्मानित हुए और केवाईपी से अच्छे मार्क्स के साथ उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *