सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं राशन कार्ड में सुधार को लेकर तीन पंचायतों मे शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कई समस्याओं का निदान किया गया। प्रखंड विकाश पदाधिकारी छाया कुमारी के नेतृत्व में डूबानोची, फला, मिर्जापुर तीनो पंचायत में सामाजिक सुरक्षा व राशन कार्ड की समस्याओं के निष्पादन हेतु शिविर का आयोजन किया गया। जहाँ लाभुकों की शिकायतों का निपटारा किया गया।
वही बीडीओ ने बताई कि डूबानोची पंचायत से सामाजिक सुरक्षा के लिए 12 आवेदन व राशन कार्ड प्रपत्र (ख) के लिए 18 व फाला पंचायत से सामाजिक सुरक्षा हेतु 13 आवेदन सहित राशन कार्ड प्रपत्र (ख) के 10 इसी प्रकार मिर्जापुर पंचायत से सामाजिक सुरक्षा के 12 तथा राशन कार्ड प्रपत्र (ख) के 10 आवेदन प्राप्त किए गए है। तीनो पंचायतो से कुल 75 आवेदन प्राप्त हुआ है।
ज्ञात हो कि जिला परिषद सदस्य निरंजन राय द्वारा जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री को उक्त शिविर की माँग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था। जिसके आलोक में तीनो पंचायतों में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के आयोजन से आम जनो को काफी लाभ पंहुचा है।
सारस न्यूज, किशनगंज।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं राशन कार्ड में सुधार को लेकर तीन पंचायतों मे शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कई समस्याओं का निदान किया गया। प्रखंड विकाश पदाधिकारी छाया कुमारी के नेतृत्व में डूबानोची, फला, मिर्जापुर तीनो पंचायत में सामाजिक सुरक्षा व राशन कार्ड की समस्याओं के निष्पादन हेतु शिविर का आयोजन किया गया। जहाँ लाभुकों की शिकायतों का निपटारा किया गया।
वही बीडीओ ने बताई कि डूबानोची पंचायत से सामाजिक सुरक्षा के लिए 12 आवेदन व राशन कार्ड प्रपत्र (ख) के लिए 18 व फाला पंचायत से सामाजिक सुरक्षा हेतु 13 आवेदन सहित राशन कार्ड प्रपत्र (ख) के 10 इसी प्रकार मिर्जापुर पंचायत से सामाजिक सुरक्षा के 12 तथा राशन कार्ड प्रपत्र (ख) के 10 आवेदन प्राप्त किए गए है। तीनो पंचायतो से कुल 75 आवेदन प्राप्त हुआ है।
ज्ञात हो कि जिला परिषद सदस्य निरंजन राय द्वारा जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री को उक्त शिविर की माँग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था। जिसके आलोक में तीनो पंचायतों में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के आयोजन से आम जनो को काफी लाभ पंहुचा है।
Leave a Reply