सिलीगुड़ी संलग्न डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा इलाके के साहुडांगी अधिकारपल्ली इलाके के निवासियों को बेदखल कर वहां एक प्राइवेट कंपनी कारखाना बनाने की कोशिश कर रही है। इसकी शिकायत मिलने पर गुरुवार को सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव इलाके में जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने स्थानीय वासियों को आश्वासन दिया कि उनके जीवित रहते कोई गैरकानूनी कारखाना वहां नहीं बनेगा। उनके आश्वासन से स्थानीय वासियों ने राहत की सांस ली। उल्लेखनीय है कि साहुडांगी के अधिकारपल्ली इलाके में एक प्राइवेट कंपनी करखाना बनवा रही है। जिसके कारण स्थानीय वासियों को वहां से बेदखल किया जा रहा है। आरोप है कि वहां से बह रही साहू नदी का भी रुख मोड़ा जा रहा है जो गैरकानूनी है। मेयर गौतम देव सहित नेताओं को सामने पाकर स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत की।
सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी संलग्न डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा इलाके के साहुडांगी अधिकारपल्ली इलाके के निवासियों को बेदखल कर वहां एक प्राइवेट कंपनी कारखाना बनाने की कोशिश कर रही है। इसकी शिकायत मिलने पर गुरुवार को सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव इलाके में जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने स्थानीय वासियों को आश्वासन दिया कि उनके जीवित रहते कोई गैरकानूनी कारखाना वहां नहीं बनेगा। उनके आश्वासन से स्थानीय वासियों ने राहत की सांस ली। उल्लेखनीय है कि साहुडांगी के अधिकारपल्ली इलाके में एक प्राइवेट कंपनी करखाना बनवा रही है। जिसके कारण स्थानीय वासियों को वहां से बेदखल किया जा रहा है। आरोप है कि वहां से बह रही साहू नदी का भी रुख मोड़ा जा रहा है जो गैरकानूनी है। मेयर गौतम देव सहित नेताओं को सामने पाकर स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत की।
Leave a Reply