सारस न्यूज, किशनगंज।
नेहरू युवा केंद्र किशनगंज के तत्वधान में दिनांक 15 अगस्त 2022 को स्थान उच्च विद्यालय मेहगांव में किशनगंज प्रखंड के अंतर्गत प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें युवा क्लब महिला मंडल के सभी सदस्य एवं महेंद्र गांव उच्च विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने एक सौ मीटर दौड़, कबड्डी प्रतियोगिता, बैडमिंटन, कविता, वॉलीबॉल प्रतियोगिता एवं फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लिया।
जिसमें विजेता प्रतिभागियों को नेहरू युवा केंद्र किशनगंज के द्वारा पारितोषिक से सम्मानित करते हुए उन्हें प्रमाण पत्र भी दिए गए इस कार्यक्रम का संचालन कार्यालय के लेखापाल मोहम्मद शाहजहां अंसारी के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में मेहगांव उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं ने भाग लिए और इस प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को शारीरिक दक्षता के महत्व के बारे में बताएं और खेलो इंडिया को बढ़ावा देने के लिए उन्हें प्रेरित किया गया। इस प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संचालन करने में किशनगंज प्रखंड के राष्ट्रीय स्वयंसेवक मैनुअल हक, विकास मिश्रा अभिषेक कुमार राय एवं भूपेंद्र पंडित ने भरपूर सहयोग किए। प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता नेहरू युवा केंद्र किशनगंज के द्वारा किशनगंज जिला के 5 प्रखंडों में किया जाना है जो अब प्रखंड पोठिया, कोचाधामन, बहादुरगंज, टेढ़ागाछ में किया जाएगा।
