गुरुवार को स्थानीय रूईधासा मैदान में किशनगंज जिला क्रिकेट संघ (केडीसीए) द्वारा आयोजित जिला लीग सत्र 2021- 22 बी डिवीजन का पहला क्वार्टर फाइनल मैच बालूबस्ती क्रिकेट क्लब (बीसीसी) बनाम किंग्स इलेवन पौआखाली के बीच खेला गया। यह 20-20 ओवरों का था।
जिसमें बीसीसी के कप्तान ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पौआखाली ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाए जिसमें आशीफ ने 31 रन एवं मतलूब ने 30 रनों का योगदान दिया। वहीं बीसीसी की ओर से गेंदबाजी करते हुए साहेब ने दो विकेट एवं अहमद रजा ने एक विकेट हासिल किया।
125 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीसीसी ने 16.5 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया जिसमें अहमद रजा ने 24 रन एवं रजी ने 23 रनों का योगदान दिया। वही पौआखाली की ओर से गेंदबाजी करते हुए यासिफ ने दो विकेट एवं अकमल ने 1 विकेट हासिल किया।
हरफनमौला प्रदर्शन करने के कारण अहमद रजा को मैन ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया। इस मैच में निर्णायक के रुप में गणेश साह एवं नवजेश प्रतीक तथा स्कोरर के रुप में आसिफ आलम ने अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन बखूबी किया।
सारस न्यूज, किशनगंज।
गुरुवार को स्थानीय रूईधासा मैदान में किशनगंज जिला क्रिकेट संघ (केडीसीए) द्वारा आयोजित जिला लीग सत्र 2021- 22 बी डिवीजन का पहला क्वार्टर फाइनल मैच बालूबस्ती क्रिकेट क्लब (बीसीसी) बनाम किंग्स इलेवन पौआखाली के बीच खेला गया। यह 20-20 ओवरों का था।
जिसमें बीसीसी के कप्तान ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पौआखाली ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाए जिसमें आशीफ ने 31 रन एवं मतलूब ने 30 रनों का योगदान दिया। वहीं बीसीसी की ओर से गेंदबाजी करते हुए साहेब ने दो विकेट एवं अहमद रजा ने एक विकेट हासिल किया।
125 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीसीसी ने 16.5 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया जिसमें अहमद रजा ने 24 रन एवं रजी ने 23 रनों का योगदान दिया। वही पौआखाली की ओर से गेंदबाजी करते हुए यासिफ ने दो विकेट एवं अकमल ने 1 विकेट हासिल किया।
हरफनमौला प्रदर्शन करने के कारण अहमद रजा को मैन ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया। इस मैच में निर्णायक के रुप में गणेश साह एवं नवजेश प्रतीक तथा स्कोरर के रुप में आसिफ आलम ने अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन बखूबी किया।
Leave a Reply