Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अररिया-गलगलिया रेल परियोजना का काम मार्च 2024 तक हो जाएगा पूर्ण, पूर्वोत्तर भारत के लिए खुल जाएगा एक नया रेल मार्ग:- जीएम, एनएफ रेलवे।

सारस न्यूज टीम, अररिया।

इंडो-नेपाल के बीच ट्रेनों के परिचालन को लेकर कॉमर्शियल नोटिफिकेशन जारी हो गया है। नेपाल की तरफ भारतीय कस्टम यार्ड का निर्माण कार्य भी पूरा हो चुका है। विराटनगर में थोड़ा काम बचा है लेकिन वह भी जल्द पूरा हो जाएगा। शुक्रवार को वार्षिक निरीक्षण में पूर्वात्तर सीमा (एनएफ) रेलवे मालीगांव के महाप्रबंधक (जीएम) अंशुल गुप्ता अररिया पहुंचने पर उक्त बातें कही। जीएम अंशुल गुप्ता ने कहा कि सब कुछ ठीक ठाक रहा तो जनवरी 2023 से इंडो-नेपाल के बीच फारबिसगंज-सहरसा रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा। साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण बेहद अहम अररिया-गलगलिया न्यु बीजी रेल परियोजना का भी काम तेजी से हो रहा है।

उम्मीद है कि मार्च 2024 तक इसे पूरा कर लिया जाएगा। जिससे सीमांचल का जुड़ाव देश के सेवेन सिस्टर राज्यों से सुलभ तरीके से हो जाएगी।सुपौल-अररिया होते गलगलिया के रास्ते पूर्वोत्तर भारत के लिए एक नया रेल मार्ग खुल जाएगा। खास बात यह कि सुपौल-अररिया रेल लाइन को सामरिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना गया है। यही कारण है कि केंद्र ने इस नई रेल परियोजना को राष्ट्रीय सुरक्षा परियोजना के तहत स्वीकृति दी।

भारत-नेपाल, बंगलादेश और चीन की सीमा से लगे होने के कारण यह रेल परियोजना काफी महत्त्वपूर्ण है। आने वाले समय में सुपौल-अररिया के रास्ते गलगलिया से आगे बंगाल तक कोसी, मिथिलांचल व सीमांचल के लोगों का सीधा और निकटतम दूरी का रेल संपर्क बन जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही जोगबनी-पटना इंटरसिटी ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। वहीं कटिहार से अमृतसर तक खुलने वाली आम्रपाली और टाटा लिंक को जोगबनी से चलाने का प्रस्ताव भेजा गया है।

वहीं सप्ताह में तीन दिन चलने वाली जोगबनी से कोलकाता जाने वाली चित्तपुर एक्सप्रेस को भी नियमित किया जाएगा। इस दौरान फारबिसगंज में जीएम ने वातानुकूलित वेटिंग रूम, रैम्प, पार्क एवं कैंटीन और अररिया रेलवे स्टेशन पर न्यू स्टाफ क्वार्टर व रेक प्वाइंट और अररिया कोर्ट स्टेशन पर नये वेटिंग हॉल का उद्घाटन किया। जीएम अंशुल गुप्ता ने इलेक्ट्रिफिकेशन कार्य का भी अवलोकन किया।

जीएम ने अररिया कोर्ट स्टेशन पर गुड्स यार्ड के सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग स्थल व अन्य निर्माण कार्य का जायजा लिया। उनके साथ स्थानीय सांसद प्रदीप कुमार सिंह, विधायक विजय कुमार मंडल, विधायक विद्यासागर केशरी आदि जनप्रतिनिधि मुख्य रूप से साथ में मौजूद थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *