सारस न्यूज, बिहार, छपरा।
बिहार पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए छपरा जहरीली शराब कांड के सिलसिले में मुख्य आरोपी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया हैं। सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि राज्य पुलिस की ओर से गठित एक विशेष जांच दल ने एक होम्योपैथी कंपाउंडर को पकड़ा हैं।
जहरीली शराब त्रासदी का कथित तौर पर मास्टरमाइंड था। इस जहरीली शराब कांड में 38 लोगों की जान चली गई थी। एसआईटी ने इस मामले में पहले 9 लोगों को गिरफ्तार किया था। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जितेंद्र सिंह गंगवार ने पटना में इस आरोप का खंडन किया कि सारण के एक पुलिस थाने में रखी ‘स्पिरिट’ जहरीली शराब कांड के लिए जिम्मेदार थी।