Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत ठाकुरगंज के पटेशरी में डोर टू डोर कचरा एकत्रित करने वाली वाहनों को बीडीओ ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

सारस न्यूज, किशनगंज।

शनिवार को ठाकुरगंज प्रखंड के पटेशरी पंचायत में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज टू के तहत डोर टू डोर कचरा उठाने को ले बीडीओ सुमित कुमार, मुखिया निखत प्रवीण, मुखिया प्रतिनिधि दिलशाद राही व गुलाम हसनेन आदि ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय सोनाचांदी पटेशरी के प्रांगण से संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर कचरा उठाने वाली वाहनों को रवाना किया। इस मौके पर सर्वप्रथम मुखिया निखत प्रवीण ने बीडीओ सुमित कुमार को बुके देकर स्वागत किया एवं योजना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों को जानकारी उपलब्ध कराने हेतु कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बीडीओ सुमित कुमार ने स्थानीय ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया कि ठाकुरगंज प्रखंड के पटेशरी ग्राम पंचायत दूसरे ऐसे पंचायत हैं, जहां कचड़ा प्रबंधन का कार्य शुरू किया जा रहा है। आज से पंचायत के सभी 13 वार्डों में 26 स्वच्छता कर्मियों द्वारा कचड़ा उठाने का कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों से कहा कि सवेरे-सवेरे आपके घर के सामने कचरा लेने के लिए सफाई कर्मी ठेला लेकर आयेंगे और सिटी बजाएंगे। आपको रोज के डस्टबिन में जमा कचरा को ठेला में डालना है। सभी घरों को सूखा और गीला कचड़ा रखने के लिए दो-दो डस्टबिन भी उपलब्ध करा दिया गया है। गीला कचड़ा हरे रंग के तथा सूखा कचरा नीला रंग के डस्टबिन में रखा जाएगा। ठोस, तरल एवं अवशिष्ट प्रबंधन इकाई के तहत पंचायत में प्लांट बनाया जा रहा है, जहां गीला और सूखा कचरा को अलग-अलग छांटकर कर प्रसंस्करण इकाई में एकत्र कर प्लांट में ले जाएंगे। जहां पर कचरे को रिसाईकल किया जाएगा। रिसाईकल कर गीला कचरा से खाद और सूखे कचरे से रोड आदि बनाने का कार्य किया जाएगा। स्वच्छता के मद्देनजर पंचायत में यह योजना अनवरत निरंतर रूप से चलता रहेगा।

इस दौरान प्रखंड समन्वयक हिमांशु कुमार ने मौके पर मौजुद स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं स्वच्छता कर्मियों को गांव को संपूर्ण रूप से स्वच्छ बनाने हेतु सरकार के उद्देश्य से अवगत कराया एवं योजना की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज 2 के अंतर्गत सभी गांवों को स्वच्छ एवं समृद्ध गांव बनाना है। सरकार के द्वारा उद्देश्य की प्राप्ति हेतु व्यापक योजना तैयार की गई है। इस योजना को सफल बनाने के लिए ग्राम पंचायत की अहम जिम्मेवारी है।

मुखिया निखत प्रवीण ने स्थानीय ग्रामीणों से कहा कि हम अपने घरों, मोहल्ले, गांवों व पंचायत को साफ सुथरा रखें, जिससे हम गंदगी से होने वाले जानलेवा बिमारियों से दूर रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि आप लोगों को एक नीला व एक हरा डस्टबिन दिया गया है। कचरे को इधर-उधर न फेंककर सूखे कचरे को नीला और गीला कचरे को हरा डस्टबिन में रखना है। कचरा लेने के लिए प्रत्येक दिन स्वच्छता कर्मी घर आकर ले जाएगा।

इस मौके पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दिलशाद राही, दल्लेगांव के मुखिया प्रतिनिधि गुलाम हसनेन, मंच संचालक गुलाम मुस्तफा, वार्ड सदस्य मो रिजवान, मो फिरोज, देवानंद सिंह, रिजवी बेगम, मोसीह खातुन, रुखसाना शाहीन, ताहिर हुसैन, असगरी बेगम, अतहर हुसैन, मो सज्जाद आलम के अलावा स्थानीय ग्रामीण मो सैय्यद, मो सलीमुद्दीन, अली हसन, कौशर रजा, मुस्ताक आलम आदि सहित पंचायत के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *