देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, टेढ़ागाछ।
किशनगंजजिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्लस 2 प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय घनीफूलसरा में संचालित पांच दिवसीय भारत स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण शिविर का आज विधिवत समापन राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ। जहां पांच दिनों तक संचालित इस शिविर में विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के प्रशिक्षक के रूप में मौजूद देवाशीष चटर्जी के द्वारा गांठ, स्काउट गाइड नियम, प्रतिज्ञा, बायां हाथ मिलाना, आत्मरक्षा से जुड़ी जानकारी, बच्चों में अनुशासन की भावना, स्काउट गाइड का इतिहास, पिरामिड निर्माण, प्राथमिक उपचार एवम अन्य कई विषयों के संदर्भ में विस्तृत जानकारी देने का कार्य किया। वहीं प्रशिक्षण के समापन के दौरान प्रशिक्षण में मौजूद छात्र छात्राओं को स्कार्फ पहनाकर स्काउट गाइड की दीक्षा देते हुए जन हित एवम देश हित में कार्यों को करने की शपथ भी प्रशिक्षकों के द्वारा दिलाई गई एवम प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
समापन कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो. यूनुस ने कहा कि इस प्रशिक्षण के विद्यालय में आयोजन होने से बच्चों के अंदर अनुशासन के साथ ही साथ देश प्रेम की भावना पनपती है, एव बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण जिले के सभी विद्यालयों में आयोजित होनी चाहिए।साथ ही साथ प्रधानाध्यापक मो. यूनुस ने अध्ययनरत सभी छात्र/छात्राओं के अभिभावकों से अनुरोध कर उन्हें नियमित विद्यालय भजने की अपील की है, ताकि उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। कार्यक्रम के दौरान ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय घनिफुलसरा के प्रधानाध्यापक नीरज कुमार ने बच्चों को स्काउट गाइड प्रशिक्षण से होने वाले लाभों की विस्तृत जानकारी प्रदान किए और कहा कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से बच्चे राज्यपाल एव राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कार प्राप्त कर अपने जीवन को सफलता की ओर ले जा सकते हैं।
वहीं समापन कार्यक्रम के दौरान बच्चों के द्वारा फूल माला पहनाकर मुख्य अतिथियों का स्वागत करते हुए रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां मुख्य रूप से प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय घनीफूलसरा मे कार्यरत शिक्षक नरेंद्र प्रकाश दुबे, शिविर सहयोगी विजय कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय घनीफूलसरा के प्रधानाध्यापक नीरज कुमार, सहायक शिक्षक/शिक्षिका, बच्चों के अभिभावक एवम छात्र छात्राएं मौजूद रहे।