भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल 12वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की (सी) कंपनी बेरिया सीमा चौकी के जावनों ने सीमा पर नेपाल प्रहरी के साथ समन्वय स्थापित कर संयुक्त गश्ती अभियान चलाया। कंपनी के सब इंस्पेक्टर शिवजी लाल के नेतृत्व में एसएसबी जवानों और नेपाल प्रहरी के जवानों ने बैरिया एवं चिचोरा के निचले इलाकों में पगडंडी सड़कों से होकर बॉडर पीलर संख्या 47 एवं 48 के बीच फ्लैग मार्च करते हुए घंटों तक गश्ती किया। इस दौरान कंपनी सब इंस्पेक्टर लाल ने बताया कि समन्वय स्थापित कर पड़ोसी देश नेपाल के जवानों के साथ आए दिन गश्ती अभियान चलाया जाता है। जिससे सीमा पर असमाजिक तत्वों के बीच दहशत पैदा करने एवं सीमा क्षेत्रों में तस्करी व राष्ट्रीय गतिविधियों को रोका जा सकें। इसके अलावे दोनों ओर से सीमा की सुरक्षा से जुड़े कई आवश्यक सूचनाओं के आदान-प्रदान के साथ इनसे निपटने के लिए आपसी चर्चा व सहमति जताई जाती है। गश्ती अभियान में एसएसबी के सब इंस्पेक्टर -शिवजी लाल एएसआई -सुनील कुमार जवान मिथुन राय, प्रेम सिंह, मनोज पासवान और शुभंकर मंडल व एपीएफ नेपाल के सब इंस्पेक्टर इंद्र प्रसाद कोइराला हेड कांस्टेबल जंग बहादुर राय, जवान मन बहादुर शेरपा, सोम बहादुर तमांग और सुरेश राय के नेपाल प्रहरी के एसआई सत्या प्रताप सिंह सहित दर्जन भर से अधिक जवान जवान शामिल थे।
सारस न्यूज, किशनगंज।
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल 12वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की (सी) कंपनी बेरिया सीमा चौकी के जावनों ने सीमा पर नेपाल प्रहरी के साथ समन्वय स्थापित कर संयुक्त गश्ती अभियान चलाया। कंपनी के सब इंस्पेक्टर शिवजी लाल के नेतृत्व में एसएसबी जवानों और नेपाल प्रहरी के जवानों ने बैरिया एवं चिचोरा के निचले इलाकों में पगडंडी सड़कों से होकर बॉडर पीलर संख्या 47 एवं 48 के बीच फ्लैग मार्च करते हुए घंटों तक गश्ती किया। इस दौरान कंपनी सब इंस्पेक्टर लाल ने बताया कि समन्वय स्थापित कर पड़ोसी देश नेपाल के जवानों के साथ आए दिन गश्ती अभियान चलाया जाता है। जिससे सीमा पर असमाजिक तत्वों के बीच दहशत पैदा करने एवं सीमा क्षेत्रों में तस्करी व राष्ट्रीय गतिविधियों को रोका जा सकें। इसके अलावे दोनों ओर से सीमा की सुरक्षा से जुड़े कई आवश्यक सूचनाओं के आदान-प्रदान के साथ इनसे निपटने के लिए आपसी चर्चा व सहमति जताई जाती है। गश्ती अभियान में एसएसबी के सब इंस्पेक्टर -शिवजी लाल एएसआई -सुनील कुमार जवान मिथुन राय, प्रेम सिंह, मनोज पासवान और शुभंकर मंडल व एपीएफ नेपाल के सब इंस्पेक्टर इंद्र प्रसाद कोइराला हेड कांस्टेबल जंग बहादुर राय, जवान मन बहादुर शेरपा, सोम बहादुर तमांग और सुरेश राय के नेपाल प्रहरी के एसआई सत्या प्रताप सिंह सहित दर्जन भर से अधिक जवान जवान शामिल थे।
Leave a Reply